Site icon चेतना मंच

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान, 5 रेलों का शेड्यूल जारी

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : देश भर के यात्रियों को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इस सिलसिले में रेलवे ने 5 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी तरह यात्रा को और सुगम बनाने के लिए एक फ्लाइट भी प्रयागराज के लिए शुरू की जाएगी। प्रयागराज में जनवरी और फरवरी में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां कर दी हैं। रेलवे अन्य तरीके अपनाकर भी यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखेगी। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है।

रेलवे ने फिर किया 5 ट्रेनों का संचालन शेड्यूल जारी

महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में जनवरी के दूसरे सप्ताह से फरवरी के अंत तक किया जाएगा। यहां आने वाले लाखों यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए रेलवे ने अपनी तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू कर रखी है। 2 ट्रेनों का शेड्यूल उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है। अब पश्चिम रेलवे ने भी अपनी 5 ट्रेनों का संचालन शेड्यूल जारी किया है। खास बात यह है कि ये सभी ट्रेनें भी उत्तर-पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों के श्रद्धालुओं को भी इन ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा। इस तरह महाकुंभ मेले में यात्रियों को पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा रेलवे पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

गाड़ियों के शेड्यूल इस प्रकार होंगे

09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर स्पेशल संचालित होगी, यह ट्रेन 19 जनवरी दोपहर 1 बजे राजस्थान के उदयपुर सिटी से रवाना होगी। वहां से जयपुर, प्रयागराज होते हुए धनबाद जाएगी। यही ट्रेन धनबाद से 20 जनवरी रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन उदयपुर पहुंच जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन दोनों ओर से भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से होकर भी गुजरेगी। Mahakumbh 2025

04811/04812 बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन बाडमेर से 19 जनवरी को शाम 5:30 बजे रवाना होगी। यह जयपुर होते हुए बरौनी तक जाएगी। बरौनी से 21 जनवरी को सुबह 10:55 बजे चलेगी और प्रयागराज, बालोतरा, जोधपुर, मेडता रोड, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से गुजरेगी।

09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल

यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से 16 जनवरी, 5, 9, 14 और 18 फरवरी को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी। वहां से यह ट्रेन 17 जनवरी, 6, 10,15 व 19 फरवरी को शाम 7:30 बजे साबरमती के लिए रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन प्रयागराज आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी।

09555/09556 भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस

गुजरात के भावनगर से यह ट्रेन 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को चलेगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को वापसी करेगी। इस दौरान प्रयागराज, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी।

09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल

यह ट्रेन गुजरात के साबरमती से 19, 21 व 26 जनवरी को सुबह 10:25 बजे चलेगी और अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 20, 24 व 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे रवाना होगी। इस दौरान ट्रेन आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी।

09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट मेला स्पेशल

यह ट्रेन गुजरात के राजकोट से 6, 15 व 19 फरवरी को सुबह 6:05 बजे चलेगी और अगले दिन प्रयागराज होते हुए बनारस पहुंचेगी। वहां से 7,16 व 20 फरवरी को शाम 7:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी।

09591/09592 बेरावल-बनारस-बेरावल मेला स्पेशल

यह ट्रेन गुजरात के बेरावल से 22 फरवरी को रात 10:20 बजे होगी रवाना होगी और अगले दिन बनारस पहुंचेगी। वहां से यह 24 फरवरी को शाम 7:30 बजे वापसी के लिए रवाना होगी। इस दौरान आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी।

जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट

इस बार महाकुंभ की तैयारी में बड़ी बात यह है कि जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट भी संचालित होने जा रही है। सरकारी विमानन कम्पनी अलायंस एयर जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संचालित करेगी। हालांकि प्रयागराज से जयपुर के लिए वापसी में कोई सीधी फ्लाइट नहीं होगी। वापसी में यात्रियों को दिल्ली होकर जयपुर पहुंचना होगा।

महाकुंभ स्पेशल फ्लाइट इस प्रकार होगी

फ्लाइट 9क-322 जयपुर से शाम 6:05 बजे रवाना होगी। शाम 7:55 बजे फ्लाइट पहुंचेगी प्रयागराज एयरपोर्ट। 10 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी यह फ्लाइट। सप्ताह में मात्र 1 दिन हर शुक्रवार को होगी संचालित। Mahakumbh 2025

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे फिल्म सिटी का शिलान्यास, जानें तारीख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version