Site icon चेतना मंच

Northern Railway : उत्तर मध्य रेलवे बना रहा है पहला ग्रीन कॉरिडोर

Northern Railway: North Central Railway is making first green corridor

Northern Railway: North Central Railway is making first green corridor

 

Northern Railway : रेलवे देश भर मे अलग-अलग लम्बी व  छोटी दूरी के रेलमार्गो को रेल ग्रीन कॉरिडोर के रूप मे विकसित कर रहा है ।दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग उत्तर मध्य रेलवे का पहला ग्रीन कॉरिडोर होगा।यहाँ प्रदूषण से निपटने के लिए पर्यावरण संरक्षण,बिजली खपत कम कर सौर ऊर्जा पर निर्भरता बढाने और रूटो के विद्युतीकरण के काम अंतिम चरण पर है ।भविष्य मे सौर ऊर्जा से सौ फीसदी काम किये जाने का लक्ष्य है

Advertising
Ads by Digiday

Northern Railway :

 

ग्रीन और क्लीन रेलवे बनाने के अभियान को ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) का नाम दिया गया है ।रेल अधिकारीयो के अनुसार इसके तहत तीन काम होने है ।पहला ट्रैक,स्टेशनों पर पेड़ पौधे दूसरा सौर ऊर्जा  और तीसरा विद्युतीकरण। इसके साथ कार्बन फुटप्रिंट कम करना यानि कार्बन के उत्सर्जन को कम करना और जो जमीने खाली पड़ी है  उनका सदुपयोग भी इसी योजना के तहत शामिल किया गया है ।रेलवे मे विद्युतीकरण होने से डीजल इंजनों से छुटकारा मिलेगा इससे कार्य मे और बेहतरी आयेगी।

UP News : कानपुर मे होली के हुडदंग और हादसो ने ली 15 लोगो की जान

सौर उर्जा पर निर्भरता बढ़ायी जाएगी जिससे प्रदूषण तो कम होगा साथ-साथ बिजली की खपत भी कम होगी। इसी कड़ी मे दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग,लखनऊ से वाया कानपुर-झांसी -मुंबई, प्रयागराज से वाया चित्रकूट के  मानिकपुर  से मध्य प्रदेश के सतना,जबलपुर वा भोपाल रेलमार्गो पर ग्रीन कॉरिडोर जुड़े काम तेजी से हो रहे है ।ट्रैक के किनारे ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे लगाये जा रहे है ।
रेलवे अधिकारी आधुनिकीकरण के साथ ग्रीन वा क्लीन की अवधारणा पर काम कर रहे हैं ।इसी साल दिसंबर तक ग्रीन कॉरिडोर बनने से ट्रेनों का सफर और ट्रैक किनारे का वातावरण अच्छा होगा

CISF : सीआईएसएफ के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

 

Exit mobile version