Site icon चेतना मंच

Railway News : रेलवे ट्रैक पर ब्लॉस्ट, डेटोनेटर से पुल उड़ाने की कोशिश

Soldier who fell down from the train due to TTE's push, died during treatment

Soldier who fell down from the train due to TTE's push, died during treatment

Udaipur : उदयपुर। धमाके से रेट की पटरी उड़ाने की बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। दरअसल, उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को ब्लास्ट करके उखाड़ने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने यहां तेज धमाके की आवाज सुनी। मौके पर बारूद भी मिला है। ब्लास्ट से पटरियों में क्रैक आ गया है। धमाके से करीब 4 घंटे पहले ही ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से 13 दिन पहले यानि 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था।

Railway News :

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की कोशिश की गई है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि धमाका करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। घटनास्थल पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीम भी पहुंच गई है। एटीएस के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। हर चीज की बारीकी से जांच कर रहे हैं। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। रेलवे के साथ पुलिस भी जांच कर रही है। क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ करेंगे।

Advertising
Ads by Digiday

Railway News :

स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से इस नए रूट पर बड़ा हादसा टल गया। घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है। जहां ग्रामीणों को शनिवार रात 10 बजे के आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ युवा तुरंत पटरी पर पहुंचे तो वहां के हालात देखकर दंग रह गए। उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा है। इसी से रेलवे लाइन को उड़ाने की साजिश की गई। लोहे की पटरियां कई जगह से टूट चुकी थी। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली। फिलहाल घटना के साजिशकर्ताओं के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार सुबह अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्राथमिक तौर पर पुलिस ने बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम देना बताया है। हालांकि पुलिस मामले के पीछे कोई बड़ी साजिश की संभावना जताते हुए जांच में जुटी हुई है।

Railway News :

रेलवे प्रबंधन ने इस लाइन पर चलने वाली दोनों ट्रेन को फिलहाल रोक दिया है। रेलवे द्वारा लाइन को सही करने का काम जारी है। ट्रेन वापस कब शुरु होगी, इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल कुछ नहीं बताया। उदयपुर रेलवे के एरिया मैनेजर बदरी प्रसाद ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद लाइन पर दोनों ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है। लाइन की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जा रही है। साजिश के पीछे कौन है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। जावर माइंस थानाधिकारी अनिल विश्नाई ने बताया कि माइनिंग ब्लास्ट में काम आने वाली सामग्री का उपयोग होना सामने आया है। मौके से देसी विस्फोटक सामग्री मिली है। फिलहाल मामले का पता लगा रहे हैं।

Exit mobile version