Thursday, 12 June 2025

मोदी को न्योता देने पर खालिस्तान समर्थक नाराज, निशाने पर आए कनाडा के पीएम कार्नी

Canada Invitation : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने…

मोदी को न्योता देने पर खालिस्तान समर्थक नाराज, निशाने पर आए कनाडा के पीएम कार्नी

Canada Invitation : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने के बाद से विवादों का दौर शुरू हो गया है। खासकर खालिस्तान समर्थकों ने इस फैसले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और भारत के खिलाफ सवाल उठाए हैं। आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संदर्भ में मोदी को दिए गए न्योते को लेकर भी जमकर आलोचना हुई।
कार्नी ने इस मामले में एक साफ जवाब देते हुए कहा कि निज्जर की हत्या की जांच कनाडा में कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही है, जिस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला न्यायिक प्रक्रिया में है और राजनीतिक दांव-पेंच से अलग है।

वैश्विक भूमिका को ध्यान में रखते हुए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया

कनाडा के प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत को जी-7 समूह का सदस्य न होने के बावजूद, उसकी वैश्विक भूमिका को ध्यान में रखते हुए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश होने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला केंद्र भी है, इसलिए इस सम्मेलन में उसका होना आवश्यक माना गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस निमंत्रण की पुष्टि की

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस निमंत्रण की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत और कनाडा के बीच गहरे जन संबंध हैं और दोनों लोकतंत्र आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर मिलकर काम करेंगे। उन्होंने शिखर सम्मेलन में मुलाकात की प्रतीक्षा जताई। यह निमंत्रण ऐसे वक्त में आया है जब कनाडा के साथ भारत के संबंधों में खटास के संकेत मिल रहे थे और पहले यह माना जा रहा था कि भारत को जी-7 सम्मेलन में शामिल नहीं किया जाएगा।

निज्जर हत्याकांड को लेकर दोनों देश में था तनाव

जहां तक हरदीप सिंह निज्जर के मामले की बात है, तो 18 जून 2023 को कनाडा में गुरुद्वारे के बाहर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर भारत में आतंकवाद और हत्या के आरोपों में वांटेड था, लेकिन कनाडा में उसे पनाह मिली थी। निज्जर की हत्या के बाद कनाडा की सरकार लगातार भारत पर आरोप लगाती रही, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा।

ट्रंप से रिश्तों में तल्खी के बीच एलन मस्क का सियासी दांव, बनाई नई पार्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post