Justin Trudeau : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वाले बयान को लेकर पूरी दुनिया में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने एक ब्यान में कहा कि मैंने पीएम के तौर पर हर दिन यह कोशिश की है कि मैं अपने देश के नागरिको को सबसे पहले रखूं।
हमे आप लोगो की परवाह
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आगे अपने बयान में कहा कि हमे आप सभी लोगो की परवाह है , और इस सरकार के आखिरी दिनों तक हमे आप सभी लोगो की परवाह रहेगी। मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कनाडा के लोगों को एकजुट रहने की गुजारिश भी की। जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वो उन्होंने अपना हर एक दिन कनाडा के नागरिको को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और कोशिश की है कि कनाडा के नागरिकों को सबसे ऊपर और सबसे पहले रखूं। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि मैं आप सभी को यह बताना और स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमें आपकी परवाह है और हम इस सरकार के आखिरी दिन तक आपकी परवाह करेंगे।
आने वाला समय मुश्किल भरा
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का कार्यकाल कुछ दिनों का ही बचा हुआ है। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कनाडा के लोगो को एकजुट रहने को कहा। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ से हमारा आने वाला समय और भी मुश्किल भड़ा होगा। हमारे और अमेरिका के बीच इस लड़ाई में जीत उनकी हुई।
कब खत्म होगा जस्टिन ट्रूडो का कार्यकाल ?
प्रधानमंत्री के तौर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कार्यकाल इस रविवार को खत्म हो जाएगा। बता दें कि आने वाले कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसी दिन सत्तापक्ष लिबरल पार्टी द्वारा कनाडा के नए पीएम का चयन होगा। Justin Trudeau
होली से पहले सरकारी कर्मचारियों मिलेगा बड़ा तोहफा! पेंशन में भी बड़ा उछाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।