IITian Baba : महाकुंभ के मेले में आईआईटियन बाबा (IITian Baba) के नाम से चर्चित बाबा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। साधु तथा संत समाज ने आईआईटियन बाबा (IITian Baba) अभय सिंह को मवाली, आवारा तथा भटका हुआ युवक बता कर उसको साधु मानने से ही इंकार कर दिया है। जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. करणपुरी महाराज ने साफ-साफ शब्दों में बोल दिया है कि जिसे मीडिया आईआईटियन बाबा (IITian Baba) बता रहा है दरअसल वह एक मवाली तथा आवारा युवक है। उसे हमने अपने अखाड़े से पीटकर भगा दिया है।
आईआईटियन बाबा को लेकर संत समाज ने दिया बड़ा बयान
आईआईटियन बाबा (IITian Baba) अभय सिंह को लेकर संत समाज ने बड़ा बयान दिया है। संत समाज की तरफ से जूना अखाड़े के महंत डा. करणपुरी महाराज ने यह बयान दिया है। उन्होंने आईआईटियन बाबा(IITian Baba) अभय सिंह के विषय में पूछे जाने पर कहा कि वह ऐसे ही मवाली और आवारा आदमी था। कोई साधु नहीं था। जगह-जगह रुकता खाता था और टीवी पर कुछ भी बक देता था। बहुत ही गलत व्यक्ति था, हम लोगों ने उसे मारकर भगा दिया, क्योंकि अखाड़े को बदनाम कर रहा था। वह अखाड़े में घूमते हुए आया था और किसी का चेला भी नहीं था। उसे सोमेश्वर पुरी का नाम सुना था और बस सुना-सुनाया नाम लेकर जगह-जगह घूम रहा था।”
महंत डॉ. करणपुरी महराज ने आगे कहा कि वह (आईआईटियन बाबा) खा-पीकर भाग जाता था। वह आवारा था हर प्रकार से। महा मवाली, गलत स्वाभाव वाला और मक्कार था। जब सभी को पता चला तो सतर्क हो गए और अपने पास उसे आने नहीं दिया और भाग दिया गया।
कौन है आईआईटियन बाबा (IITian Baba) के नाम से चर्चित बाबा
आपको बता दें कि महाकुंभ के मेले के दौरान एक युवक अचानक दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा का विषय बने इस युवक को मीडिया में आईआईटियन बाबा (IITian Baba) कहकर प्रचारित किया जा रहा है। दरअसल आईआईटियन बाबा के नाम से चर्चित युवक का नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी। फिर धर्म और संन्यास की राह पर निकल गए। आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का मूल निवास हरियाणा जिला झज्जर है। इनके पिता कर्ण सिंह एडवोकेट हैं। हाल में उन्होंने एक वीडियो में भावुक होकर बेटे को घर वापस आने के लिए भी कहा था।
IITian Baba :
जूना अखाड़े से पीटकर भगाए जाने के बाद आईआईटियन बाबा (IITian Baba) अभय सिंह ने एक इंटाग्राम लाइव सेशन किया है। इसमें उन्होंने कहा कि अखाड़े के कुछ लोगों ने नाराज होकर निकाल दिया। वहां पर दशकों से पुरानी सोच के तहत लोग जी रहे है। वो अपने सिस्टम से ही चलते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपना या किसी और का अखाड़ा बनाने नहीं आया हूं। मुझे धर्म की स्थापना करनी है। साथ ही स्पष्ट किया कि अब वह महाकुंभ में छोटी सी जगह में रह रहे हैं। IITian Baba
साध्वी हर्षा को लेकर अखाड़ों में ठनी, फिर होंगी शाही रथ पर सवार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।