Iran-Israel War : ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालात ने न सिर्फ पश्चिम एशिया में चिंता की लहर दौड़ा दी है, बल्कि भारत के लिए भी चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। मौजूदा हालात में ईरान में फंसे करीब 10,000 भारतीयों, जिनमें 6,000 से अधिक छात्र हैं की सुरक्षा और वापसी सबसे बड़ा मानवीय और कूटनीतिक मुद्दा बन गया है।
भारतीय छात्रों की सबसे बड़ी संख्या जम्मू-कश्मीर से
ईरान के प्रमुख शहरों तेहरान, शिराज, इस्फहान और उर्मिया में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र, खासकर जम्मू-कश्मीर से, चिकित्सा और तकनीकी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं। बीते दिनों ईरान के कई इलाकों में मिसाइल हमलों और धमाकों के बाद छात्रों के मन में भय व्याप्त है। उनके परिजन लगातार भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
सरकार की आपात योजना : जमीनी रास्तों से सुरक्षित निकासी
वर्तमान हालात को देखते हुए भारत सरकार ने एक बहुस्तरीय रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। हवाई मार्ग अस्थायी रूप से बंद होने के चलते जमीनी सीमाओं से निकासी को प्राथमिकता दी गई है। तेहरान से अब तक करीब 600 छात्रों को सुरक्षित इलाकों जैसे कौम में स्थानांतरित किया गया है। उर्मिया से 110 छात्रों को आर्मेनिया सीमा की ओर भेजा गया है, जहां से उन्हें सुरक्षित बाहर लाने की योजना है। शिराज और इस्फहान के छात्रों को याज्द शहर में अस्थायी तौर पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
दूतावास की निगरानी और संपर्क प्रणाली
भारतीय दूतावास ने संकट प्रबंधन के तहत एक गूगल फॉर्म और टेलीग्राम चैनल के माध्यम से छात्रों से संपर्क साधा है। साथ ही, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। भारतीय मिशन स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और छात्रों को मानसिक और भौतिक सुरक्षा देने का प्रयास जारी है।
सांझा प्रयास : आर्मेनिया और यूएई की भूमिका
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अराराट मिजोर्या से बात कर सीमा के जरिए निकासी की संभावनाओं को सक्रिय किया है। साथ ही यूएई के डिप्टी पीएम शेख अब्दुल्ला बिन जाएद अल नाहयान से भी चर्चा कर क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में सहयोग मांगा गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्री जयशंकर से संपर्क कर ईरान में मौजूद कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। जयशंकर ने आश्वस्त किया है कि हर भारतीय की सुरक्षा भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। Iran-Israel War