इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी भीषण जंग नए और खतरनाक मोड़ पर

Iran-Israel War : इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी भीषण जंग नए और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। जहां एक ओर ईरान ने तेल अवीव, यरूशलम और हाईफा जैसे प्रमुख इजरायली शहरों पर मिसाइलों की बौछार की है, वहीं दूसरी ओर इजरायल ने ‘आपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों, एयर डिफेंस यूनिट्स और मिसाइल लॉन्च सिस्टम्स को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है।

तेहरान से पहले ही आसमान तक कब्जा!

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोमवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने तेहरान के ऊपर हवाई श्रेष्ठता हासिल कर ली है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, ईरान के वायु सुरक्षा तंत्र को इस स्तर तक पंगु कर दिया गया है कि अब इजरायली जेट बिना किसी बड़ी चुनौती के ईरानी राजधानी के ऊपर उड़ान भर सकते हैं।

ईरान को गहरा सैन्य और वैज्ञानिक नुकसान

आईडीएफ के मुताबिक, यह हमला 1980 में इराक-ईरान युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला है, जिससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
ईरान के सरकारी सूत्रों ने 224 मौतों की पुष्टि की है, जबकि 1,277 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें कई शीर्ष सैन्य अधिकारी, वैज्ञानिक और रणनीतिक ठिकानों के कर्मचारी शामिल बताए जाते हैं, हालांकि ईरान ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

तेल अवीव और यरूशलम में भीषण मिसाइल हमला

जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल के कई शहरों पर मिसाइल दागीं, जिनमें तेल अवीव, यरूशलम और हाईफा प्रमुख हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है और 74 से अधिक नागरिक घायल हुए हैं। तेल अवीव में नागरिकों को बंकरों में भेजा गया है और कई हिस्सों में आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं। मिडिल ईस्ट में बढ़ते इस संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका समेत कई देशों ने संयम बरतने की अपील की है। परंतु जिस तीव्रता और गहराई से यह संघर्ष आगे बढ़ रहा है, वह इस पूरे क्षेत्र को एक बड़े युद्ध में झोंक सकता है। Iran-Israel War

ईरान-इजरायल संघर्ष की चपेट में फंसे भारतीय छात्र : डॉक्टर बनने आए थे, अब सिर्फ जिंदा रहने की जद्दोजहद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।