शपथ से पहले ट्रंप का हाइपर एक्टिव मोड, सैन्य अधिकारियों पर गिर रही गाज

मार्क मिली का नाम शामिल
सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में पूर्व ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिली का नाम प्रमुखता से शामिल है। बॉब वुडवर्ड की हालिया पुस्तक War में मार्क ने ट्रंप को फासीवादी बताया था और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके खिलाफ झूठे आरोप गढ़े थे। ट्रंप पहले भी मार्क पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कर चुके हैं।ट्रंप की हिटलिस्ट (America)
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास अमेरिकी रक्षा विभाग के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों की एक लिस्ट है, जिन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके आलोचक रहे सैन्य अधिकारी, जो उन्हें इस पद के लिए अयोग्य समझते थे, उन पर कार्रवाई की जा सकती है। इस लिस्ट में पेंटागन के कई मौजूदा और पूर्व अधिकारी शामिल हैं, जिनमें ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरमैन एयरफोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन भी शामिल हैं। सीक्यू ब्राउन ने 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी, जो ट्रंप के निशाने पर हैं। पेंटागन के अधिकारियों को वफादारी टेस्ट का सामना करना पड़ सकता है। सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के डेमोक्रेट अध्यक्ष जैक रीड ने कहा है कि ट्रंप का ऐसा कदम रक्षा मंत्रालय के लिए विनाशकारी हो सकता है।बड़ी ख़बर : कमला हैरिस के पास है अभी भी इतिहास रचने का पूरा मौक़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें
मार्क मिली का नाम शामिल
सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में पूर्व ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिली का नाम प्रमुखता से शामिल है। बॉब वुडवर्ड की हालिया पुस्तक War में मार्क ने ट्रंप को फासीवादी बताया था और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके खिलाफ झूठे आरोप गढ़े थे। ट्रंप पहले भी मार्क पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कर चुके हैं।ट्रंप की हिटलिस्ट (America)
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास अमेरिकी रक्षा विभाग के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों की एक लिस्ट है, जिन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके आलोचक रहे सैन्य अधिकारी, जो उन्हें इस पद के लिए अयोग्य समझते थे, उन पर कार्रवाई की जा सकती है। इस लिस्ट में पेंटागन के कई मौजूदा और पूर्व अधिकारी शामिल हैं, जिनमें ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरमैन एयरफोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन भी शामिल हैं। सीक्यू ब्राउन ने 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी, जो ट्रंप के निशाने पर हैं। पेंटागन के अधिकारियों को वफादारी टेस्ट का सामना करना पड़ सकता है। सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के डेमोक्रेट अध्यक्ष जैक रीड ने कहा है कि ट्रंप का ऐसा कदम रक्षा मंत्रालय के लिए विनाशकारी हो सकता है।बड़ी ख़बर : कमला हैरिस के पास है अभी भी इतिहास रचने का पूरा मौक़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



