Operation Sindoor : भारत के आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अपने डिफेंस बजट को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस अघोषित युद्ध में पाकिस्तान की सेना और हथियारों की कमजोरी उजागर होने के बाद पाकिस्तान काफी घबराया हुआ है। उसने 2 जून को रक्षा बजट पेश करने का फैसला लिया था, लेकिन अब इसे टाल कर 10 जून कर दिया गया है। भारत ने केवल तीन-चार दिनों में ही पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। जिसके बाद से पाकिस्तान लगातार इसको लेकर काफी परेशान है। अब घबराहट में रक्षा बजट को पेश करने की तारीख 10 जून को कर दी गई है।
आपरेशन सिंदूर का प्रभाव :
भारत द्वारा अंजाम दिए गए “आपरेशन सिंदूर” के कारण पाकिस्तान की सेना और हथियारों की कमजोरी उजागर हुई है। इससे पाकिस्तान की घबराहट साफ झलक रही है।
डिफेंस बजट में बढ़ोतरी :
पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने कहा है कि देश को भारत जैसे “खतरनाक पड़ोसी” से निपटने के लिए रक्षा बजट बढ़ाना जरूरी है, न केवल सैन्य बल्कि सामाजिक और राजनीतिक स्थिरता के लिए भी।
बजट की तारीख :
पाकिस्तान अब 10 जून को डिफेंस बजट पेश करेगा। पहले तारीख 2 जून बताई जा रही थी लेकिन ईद और पीएम की विदेश यात्रा के कारण इसे टाल दिया गया। हालांकि वह इस समय काफी घबराया हुआ है।
अन्य खर्चों में कटौती :
पाकिस्तान के पास विकास के लिए जरूरी बजट नहीं है (जरूरत 3 ट्रिलियन, उपलब्ध सिर्फ 1 ट्रिलियन रुपये)। डिफेंस बजट बढ़ाने का मतलब है कि बाकी सेक्टर्स जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में कटौती की जाएगी, जिससे आम जनता पर असर पड़ेगा।
राजनीतिक बयानबाजी :
अहसान इकबाल ने भारत को “रात में हमला करने वाला पड़ोसी” बताते हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक और पुलवामा जैसे उदाहरणों का हवाला दिया।
रक्षा बजट को लेकर पाकिस्तान दबाव में
यह बयानबाजी पाकिस्तान की रणनीतिक असहजता और भारत की बढ़ती सैन्य शक्ति के प्रति भय को दर्शाती है। रक्षा खर्च बढ़ाने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर और बोझ पड़ेगा, जो पहले ही कर्ज और मंदी से जूझ रही है। भारत की सैन्य नीतियों और अभियानों से पाकिस्तान की रणनीति पर लगातार दबाव बना हुआ है। जो उसे अपना रक्षा बजट हर हाल में बढ़ाने को मजबूर कर रहा है। Operation Sindoor
Whatsapp जाल में फंसकर बना गद्दार: स्वास्थ्यकर्मी से जासूसी करवा रहा था पाकिस्तान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।