Russia: रूस(Russia) की सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों पर जोरदार पलटवार शुरू कर दिया है, जिससे यूक्रेन के 10 हजार सैनिक अब पूरी तरह से घिर चुके हैं। अमेरिकी खुफिया जानकारी देने का सिलसिला बंद होने के बाद, यूक्रेनी सैनिकों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि रूस कहां तक पहुंच चुका है। इस पलटवार ने यूक्रेनी रणनीति को झटका दिया है।
जेलेंस्की का मोलभाव दांव नाकाम
यूक्रेन की सरकार ने कुर्स्क को मोलभाव के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब यह दांव विफल होता दिख रहा है। यूक्रेन की उम्मीद थी कि रूस के साथ बातचीत में इस क्षेत्र का फायदा उठाया जाएगा, लेकिन अब रूसी सेना ने यहां की स्थिति को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, रूस(Russia) के विशेष बलों ने कुर्स्क में गैस पाइपलाइन के अंदर से यात्रा करके यूक्रेनी सैनिकों पर पीछे से हमला किया है।
यूक्रेन का दुस्साहसिक हमला
अगस्त में यूक्रेन ने कुर्स्क में एक बड़ा हमला किया था, जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से रूस के क्षेत्र पर सबसे बड़ा हमला माना जाता है। इस हमले में यूक्रेनी सैनिकों ने 1,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, जिसमें सुदजा शहर भी शामिल था। यूक्रेन ने इस कदम का उद्देश्य रूस(Russia) को पूर्वी यूक्रेन से अपनी सेनाएं हटाने के लिए मजबूर करना और भविष्य में शांति वार्ता में मोलभाव की स्थिति में आना था।
रूस(Russia) का जवाब और क्षेत्रीय कब्जा
हालांकि, रूस(Russia) ने यूक्रेनी हमले के महीनों बाद कुर्स्क क्षेत्र में पलटवार किया। रूस(Russia) के सैनिकों ने सुदजा के आसपास के चार गांवों पर कब्जा कर लिया है। ये हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे यूक्रेनी सैनिकों के लिए स्थिति और भी कठिन होती जा रही है। इस क्षेत्र में उत्तर कोरिया के सैनिकों की भी उपस्थिति बताई जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप का बयान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन की मदद बंद कर दी, तो यूक्रेन का अस्तित्व संकट में आ सकता है। ट्रंप ने कहा, “वह वैसे भी बच नहीं सकता।” उनका यह बयान यूक्रेन के भविष्य को लेकर चिंता को और बढ़ा रहा है।Russia:
नोएडा में ब्लूटूथ से हो रही थी नकल, कक्ष निरीक्षक ने किया पर्दाफाश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।