Thursday, 19 June 2025

शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें : ICT-BD ने लगाए गंभीर आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी

Sheikh Hasina : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की कानूनी चुनौतियाँ और गहराती जा रही हैं। रविवार को देश…

शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें : ICT-BD ने लगाए गंभीर आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी

Sheikh Hasina : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की कानूनी चुनौतियाँ और गहराती जा रही हैं। रविवार को देश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) ने वर्ष 2024 में छात्र आंदोलनों के दमन से जुड़े सामूहिक हत्या, मानवाधिकार उल्लंघन और राज्य हिंसा जैसे गंभीर आरोपों में उन्हें औपचारिक रूप से अभियुक्त घोषित किया। न्यायाधिकरण ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है।

हसीना पर मुकदमा चलेगा गैर-मौजूदगी में

तीन सदस्यीय पीठ ने यह स्पष्ट किया कि चूँकि शेख हसीना फिलहाल देश से बाहर हैं, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में ही मुकदमे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। उनके साथ ही तत्कालीन गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल पर भी समान आरोप तय हुए हैं। तीसरे अभियुक्त और उस समय के पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है, और उनके खिलाफ मुकदमा उनकी मौजूदगी में चलेगा।

10 महीने पूर्व सत्ता से हटने के बाद तेज हुई कार्रवाई

हसीना सरकार को सत्ता से हटे लगभग 10 महीने बीत चुके हैं। 5 अगस्त 2024 को छात्रों द्वारा नेतृत्व किए गए राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बाद राजनीतिक हालात अस्थिर हुए थे। आरोप है कि हसीना सरकार ने इन प्रदर्शनों को बलपूर्वक और हिंसक तरीके से कुचला, जिससे कई छात्रों की मौत और सैकड़ों घायल हुए थे। इसी सिलसिले में अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो रही है।

कार्यवाही का सीधा प्रसारण, राजनीतिक संदेश या कानूनी पारदर्शिता?

बांग्लादेश के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी न्यायाधिकरण की कार्यवाही को टेलीविजन पर सीधा प्रसारित किया गया। जानकार इसे केवल कानूनी पारदर्शिता का प्रयास नहीं, बल्कि भारत में रह रहीं शेख हसीना को राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक संदेश देने की रणनीति भी मान रहे हैं।

भारत को भेजा गया प्रत्यर्पण नोट

इससे पहले भी ICT-BD की सिफारिश पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत सरकार को शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए राजनयिक नोट भेजा था। भारत ने इस नोट को प्राप्त करने की पुष्टि तो की है, पर अब तक इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। शेख हसीना पर चल रही कार्यवाही न सिर्फ बांग्लादेश की आंतरिक राजनीति को प्रभावित कर रही है, बल्कि इसका असर भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भी पड़ सकता है। भारत के लिए यह स्थिति रणनीतिक रूप से संवेदनशील है, क्योंकि हसीना लंबे समय तक भारत की निकट सहयोगी मानी जाती रही हैं।

यूपी में योगी सरकार की नई योजना : श्रमिकों को मिलेगा सम्मानजनक आवास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post