Wednesday, 26 March 2025

दक्षिण कोरिया की वायुसेना से हुई बड़ी चूक, कई लोग हुए घायल

South Korea: दक्षिण कोरिया में एक छोटी गलती से बड़ी घटना घट गई है। गुरुवार को परिक्षण के दौरान गलती…

दक्षिण कोरिया की वायुसेना से हुई बड़ी चूक, कई लोग हुए घायल

South Korea: दक्षिण कोरिया में एक छोटी गलती से बड़ी घटना घट गई है। गुरुवार को परिक्षण के दौरान गलती से फाइटर जेट (KF-16) से स्थानीय इलाके में एक के बाद एक आठ बम गिर गए। वायु सेना ने इस घटना कि जानकारी दी और इस घटना में 15 लोग घायल हो गए।

दरअसल वायु सेना के मुताबिक केएफ-16 लड़ाकू विमान से गलती से आठ एमके-82 बम गिर गए। ये सभी बम निर्धारित फायरिंग रेंज से बाहर गिर गए। वायु सेना ने बताया कि यह हादसा मानवीय गलती या फिर तकनीकी गलती थी जिसकी जांच शुरु कर दी गई है।

नुकसान कि जांच के लिए समिति बनाई जायेगी

वैसे तो अभी घायलो कि संख्या और नुकसान का आंकलन लगाया ही जा रहा है लेकिन कई लोगो के घायल होने कि खबर सामने आई है। दुर्घटना के पीछे का कारण जानने के लिए एक समिति गठित की जायेगी जो हादसे और नागरिको को हुए नुकसान कि जांच करेगी। वायु सेना ने हादसे के लिए माफी मांगी और घायल लोग जल्द स्वस्थ हो इसकी उम्मीद जताई।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका कि सेना अगले हफते वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरु करने वाले थे। अभ्यास का मकसद उत्तर कोरिया से हो सकने वाले खतरे के लिए तैयारी पुख्ता करना था क्योंकि उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपने विरुद्ध बढ़ते अमेरिकी नेतृत्व वाले आक्रमण के जवाब में कार्रवाई करने की धमकी दी थी।

पीडितो के लिए मुआवजे कि व्यवस्था कि जायेगी

वायु सेना के प्रवक्तता ने इस घटना पर अफसोस जताया है। उन्होनें कहा कि हमें इस घटना पर भारी अफसोस हौ और प्रभावित लोगो के प्रति संवेदना जताते है।

हादसे में घायल हुए लोगो के लिए मुआवजे एवं अन्य आवश्यक कदम उठाने का काम तेज़ी से हो रहा है। परंतु बयान में यह स्पष्ट नही किया गया कि दुर्घटना किस जगह हुई, दक्षिण कोरिया कि मीडिया के मुताबिक यह घटना उत्तर कोरिया कि सीमा के करीब पोचेन शहर में हुई। इस धमाके में सात इमारतो का नुकसान हुआ।South Korea:

नोएडा के डीएम की ट्रांसजेंडरों को सीख, टेक्निकल लाइन में निपुण बनें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post