Friday, 25 April 2025

शेयर बाजार में कहर बरपा रहा ट्रंप का टैरिफ बम

Tariff Bomb : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम दुनिया के कई देशों के बाजार में कहर बरपा रहा…

शेयर बाजार में कहर बरपा रहा ट्रंप का टैरिफ बम

Tariff Bomb : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम दुनिया के कई देशों के बाजार में कहर बरपा रहा है। भारतीय शेयर बाजार के लिए सप्ताह का पहला कारोबार दिन सोमवार ब्लैक मंडे साबित हुआ। बीएसई सेंसेक्स 3000 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो निफ्टी ने भी 1000 अंकों का गोता लगा दिया। इस बीच एशियाई शेयर बाजारों में भी कोहराम मचा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से ही दुनियाभर के शेयर मार्केट संभल नहीं पा रहे हैं।

सोमवार को एशियाई बाजारों में कोहराम मचा

सोमवार को एशियाई बाजारों में कोहराम मचा और सभी मार्केट भरभराकर टूटे। हांगकांग का हैंगसैंग 9.24 फीसदी, जापान का निक्केई 8.50 फीसदी फिसल गया। तो दूसरी ओर सिंगापुर के बाजार में 7 फीसदी, चीन के मार्केट में 5.5 फीसदी, मलेशियाई बाजार में 4.2 फीसदी की गिरावट आई। इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई शेयर बाजार 4.1 फीसदी और न्यूजीलैंड शेयर मार्केट 3.6 फीसदी फिसल गया। भारत की अगर बात करें, तो शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 3900 अंक फिसला, तो निफ्टी में भी 1000 अंक की गिरावट आ गई। इस बीच बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 10 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

ट्रंप के जवाबी टैरिफ से उपजी आशंकाओं से अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार को मचे कोहराम के पीछे के कारणों में सबसे ज्यादा जिम्मेदार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ ही नजर आ रहा है। इस बीच ट्रंप के टैरिफ वार के बाद नए दौर की तीखी नोकझोंक ने अमेरिकी मंदी की आशंकाओं को और भी बढ़ा दिया है, जिसका सीधा असर शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ से उपजी आशंकाओं और अमेरिकी बाजार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लाल निशान पर खुला। खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। फिलहाल सेंसेक्स करीब 3023.51 अंक यानी 4.01 फीसदी टूटकर 72,341.18 और निफ्टी 983.95 अंक यानी 4.30 फीसदी लुढककर 21,920.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 85.74 डॉलर पर आ गया।

राहुल ने बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में लिया भाग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post