Sunday, 23 March 2025

ट्रंप का बड़ा बयान , कहा – हमें हर किसी ने लूटा

Donald Trump : पिछले कुछ दिनों से अपने आक्रामक तेवर और बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड…

ट्रंप का बड़ा बयान , कहा – हमें हर किसी ने लूटा

Donald Trump : पिछले कुछ दिनों से अपने आक्रामक तेवर और बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बयान देते हुए कहा है कि भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। अब हमें बस 2 अप्रैल का इंतज़ार है , जब उन सभी देशो पर जवाबी टैरिफ लगाए जाएंगे। फिर चाहे वो कोई भी देश हो भारत हो चीन हो , या अन्य कोई देश हो।

हर किसी ने हमें लूटा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विभिन्न देशो द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ पर बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हमे तो हर किसी द्वारा लूटा गया है भले वो हमारा दोस्त हो या दुश्मन हमे हर किसिस ने लूटा है। हाई टैरिफ पर बयान देते हुए उन्होंने एक बार फिर भारत के नाम को अपने बयान में दोहराया। अपने बयानों में अक्सर भारत का जिक्र करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान में भारत का नाम दोहराते हुए कहा कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने और वसलूने वाला देश है। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि हमारे अमेरिकी वस्तुओं पर अधिक टैरिफ लगाने वाले देशो पर जवाबी टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगी।

किसी को भी नहीं छोड़ेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे अपने बयान में कहा कि अब हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। ट्रंप ने कल गुरुवार को ओवल ऑफिस में कुछ जरूरी आदेशों पर अपना हस्ताक्षर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपको सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देश का नाम बताऊंगा। सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश कनाडा है , कनाडा हमसे हमारे दूध उत्पादों और अन्य उत्पादों जैसे लकड़ी पर 250 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वसूलता है अब हमे उनकी लकड़ी की आवश्यकता नहीं हैं।

कनाडा की लकड़ी की आवश्यकता नहीं

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि हमारे पास कनाडा के मुकाबले ज्यादा लकड़ी है। हमे उनकी लकड़ी लेने की आवश्यकता नहीं है , हम उनसे लकड़ी नहीं लेंगे। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि अभी मौजूदा टैरिफ काम है , लेकिन जैसे ही दो अप्रैल से जवाबी टैरिफ लागू होगी हमारे देश में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

MLC ने विधान परिषद में उठाया गंभीर मुद्दा, कहा-अगर किसानों को नहीं दिया मुआवजा तो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post