Washington : अमेरिका की सियासत में एक नया मोड़ तब आया जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच की दोस्ती कड़वाहट में बदल गई। कभी एक-दूसरे के समर्थक माने जाने वाले दोनों दिग्गज अब खुलकर आमने-सामने हैं। ताजा घटनाक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सख्त लहजे में चेताया है कि अगर उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को आर्थिक समर्थन देने की कोशिश की, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, “अगर वह ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।” हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये परिणाम क्या होंगे या कैसे सामने आएंगे।
रिश्ते खत्म, बातचीत की कोई योजना नहीं : ट्रंप
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या मस्क के साथ उनके रिश्ते फिर से सामान्य हो सकते हैं, तो उन्होंने सधे हुए शब्दों में कहा, “नहीं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब दोनों के बीच कोई संवाद नहीं होगा। “मैं इस वक्त और कई महत्वपूर्ण कार्यों में व्यस्त हूं,” ट्रंप ने कहा। एलन मस्क की एपस्टीन को लेकर की गई टिप्पणी से ट्रंप खासे नाराज दिखे। उन्होंने इसे राष्ट्रपति पद का भी अपमान करना बताया। इसीसे और नाराज होते हुए ट्रंप ने कहा कि अब दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं है। न ही मेरे पास इन बातों के लिए समय है।
मस्क की पोस्ट पर नाराज ट्रंप, राष्ट्रपति पद का अपमान बताया
विवाद को और हवा तब मिली जब एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप का नाम कुख्यात जेफरी एपस्टीन की फाइल से जोड़ते हुए टिप्पणी की। ट्रंप ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि राष्ट्रपति पद का भी अपमान है। ट्रंप ने मस्क की इस पोस्ट को पुरानी खबर बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि खुद एपस्टीन के वकीलों ने उन्हें निर्दोष बताया है। बाद में मस्क ने वह पोस्ट हटा ली।
एपस्टीन मामला : रहस्यों से भरी एक काली गाथा
गौरतलब है कि जेफरी एपस्टीन एक सजायाफ्ता यौन अपराधी था, जिस पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण का आरोप था। उसके संबंध अमेरिका सहित दुनियाभर की हाई-प्रोफाइल हस्तियों से थे। अगस्त 2018 में न्यूयॉर्क की जेल में उसकी संदिग्ध मौत के बाद कई साजिशों के आरोप लगे कि उसे रसूखदार लोगों को बचाने के लिए चुप करा दिया गया।