Women’s Cricket Team : भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही सीरीज में जमकर चला। वनडे में भी वह एक के बाद एक शानदार पारियां खेल रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बाजी मारी थी। इस दरम्यान भारतीय स्टार बल्लेबाज ने धुंआधार बल्लेबाजी की। इसी बीच आईसीसी ने महिलाओं की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है और इस रैंकिंग में स्मृति मंधाना को बड़ा फायदा हुआ है। उनको बेहतर खेल का इनाम जो मिल गया है।
रैंकिंग में हुआ स्मृति मंधाना को फायदा
भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वैसे तो वनडे रैंकिंग में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं। अब उन्होंने टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी सुधार किया है। अपने खेल के बलपर वनडे के बाद टी20 में भी वह दूसरे नंबर पर आ गई हैं। रेटिंग में वह सिर्फ आॅस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से पीछे हैं। दूसरी ओर वनडे में मंधाना की वनडे रेटिंग 739 है, सिर्फ साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट 773 की रेटिंग के साथ उनसे ऊपर हैं। अपने दमदार खेल के बल पर मंधाना ने अपने रैंकिंग और रेटिंग में सुधार किया है।
टी20 सीरीज के तीनों मैचों में स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ा
अपने दमदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के तीनों मैचों में स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने इस सीरीज के आखिरी दो मैचों में 41 गेंदों पर 62 रन और 47 गेंदों पर 77 रन बनाए थे। इसके अलावा सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी। इस तरह पूरी सिरीज में अर्धशतक लगाकर उन्होंने वाह वाही लूटी थी।
वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने का मौका
अगर स्मृति मंधाना इसी तरह से जोरदार खेलती रही तो अगली रैंकिंग में स्मृति मंधाना वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज भी बन सकती हैं। बता दें, पिछली 6 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने हर बार 50+ रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। वह इस समय काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। अपने खेल के बल पर स्मृति मंधाना के पास अब वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनने का बड़ा मौका है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 102 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मैच में भी वह अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहीं। इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 53 रन बनाए। ऐसे में पूरी संभावना है कि उनकी रैंकिंग में सुधार होगा और वो वनडे में नंबर 1 के पायदान पर होंगी।
जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन वाले दिन ही फिल्म सिटी का होगा शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।