Anju love affair News जयपुर : शादीशुदा और बाल बच्चेदार महिला ने सीमापार एक पाकिस्तानी से प्रेमप्रपंच के चक्कर में अपना भरापुरा परिवार और बाल बच्चों को छोड़कर अपने सीमापार आशिक के पास जुलाई माह में अपना नया घर बसाने जा पहुंची। वहां जाकर इस महिला जिसका नाम अंजू है उसने अपना धर्म बदलकर अपने आशिक से दोबारा शादी कर ली। और अब पांच महीने बीत जाने के बाद अपने बच्चों से मिलने के नाम पर भारत आ पहुंची है। उसने अपने आशिक से मिलने के लिए इतने गोपनीय तरीके से तैयारी की कि उसका पति उसके जाने के बारे में नहीं जान सका। उसे भी मीडिया के माध्यम से ही अंजू के पाकिस्तान जाने के बारे में पता चला।
घर से दोस्त की शादी में जयपुर जाने की बात कहकर निकली थी अंजू
मीडिया को जानकारी मिली तो उसने अंजू के पति से जो राजस्थान के अलवर जिले में रहता है, उससे अंजू के बारे में पूछा तो उसने बताया कि घर से वह दोस्त की शादी में जयपुर जाने की बात कहकर गई है। जाने के बाद अंजू पति से लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात भी कर रही थी। अंजू ने पति को बताया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी।
आखिर सच आया सामने
आखिर सच सामने आ ही गया और अंजू ने पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने जाना स्वीकार कर लिया। जो कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का रहने वाला है। उससे मिलने के बाद अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद पाकिस्तान में ही नसरुल्लाह से शादी कर ली। यहां अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा भी रख लिया है। और अपने नये जीवन साथी के साथ पाकिस्तान में रहने लगी।
Anju love affair News in hindi
बहुत दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रही अंजू
अंजू के जुलाई में पाकिस्तान अपने प्रेमी के पास जाने के बाद काफी समय तक मीडिया में उसके मामले को लेकर तरह तरह की खबरें आती रहीं। वह मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थी और यहां पति और बच्चे अपमान और दुख से पीडि़त हो उसका काफी समय तक लौटने का इंतजार करते रहे। लेकिन पांच माह गुजरने के बाद भी वह नहीं लौटी। और अब न जाने कैसे उसे अपने बच्चों की याद आई है और वह अपने बच्चों से मिलने बुधवार को भारत पहुंच गई है। आगे देखना है कि उसके बच्चे उसे किस रूप में और कैसे स्वीकार करते हैं।
अंजू के रहने का ठिकाना आखिर कहां होगा
अंजू के माता- पिता ग्वालियर में रहते हैं। वो भी अंजू के इस कदम के बाद उनसे नाराज हैं। भारत लौटने के बाद अंजू पति के साथ रहेगी या पिता के यह अभी तय नहीं है। वैसे तो सूत्रों का कहना है कि अंजू पाकिस्तान से अपने बच्चों को लेने के लिए ही भारत पहुंची है। अंजू के बच्चे अभी उसके पहले पति अरविंद के पास हैं, जिन्हें भी अंजू पाकिस्तान ले जाना चाहती है। अगर बच्चों को ले जाने की बात तूल पकड़ती है तो अंजू और उसके पति के बीच तगड़ा विवाद होने की संभावना है। अंजू का पति अरविंद मीडिया में यह बात कह चुके हैं कि वो अब अंजू को अपने साथ नहीं रखेंगे। हालांकि बच्चे उनके पास ही रहेंगे। अंजू के भारत आने की जानकारी पिछले एक महीने से आ रही थी लेकिन प्रोसेज में देरी के कारण वह अब पहुंची है। देखना है यहां वह अब कौन सा ड्रामा क्रियेट करती है।
दुल्हन सजी, रस्में भी हुई.. लड़का भाग गया किसी और के साथ
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।