Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर : Apple की बड़ी चेतावनी, पेगासस स्पाइवेयर का मंडरा रहा खतरा

Apple Sends Spyware Alert

Apple Sends Spyware Alert

Apple Sends Spyware Alert : अगर आप एपल मोबाइल फोन यूजर है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। एपल ने भारत सहित 91 देशों के एपल मोबाइल फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। एपल कंपनी ने मोबइल फोन पर इजराइल दौरा तैयार किए गए पेगासस स्पाइवेयर जैसे ‘भाड़े के स्पाइवेयर’ हमलों की चेतावनी दी।

पेगासस स्पाइवेयर के बारे में

पेगासस एक स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर है, जिसे इज़रायली साइबर सुरक्षा कंपनी NSO द्वारा विकसित किया गया है। पेगासस स्पाइवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो उपयोगकर्त्ताओं के मोबाइल और कंप्यूटर से गोपनीय एवं व्यक्तिगत जानकारियाँ चोरी करता है एवं उन्हें नुकसान पहुँचाता है। आपको बता दें कि Pegasus दुनिया का सबसे खतरनाक स्पाइवेयर है। Pegasus के जरिए किसी भी डिवाइस और किसी भी शख्स की जासूसी की जा सकती है, जिसकी उसे भनक तक नहीं लगेगी। Pegasus के जरिए दुनिया के कई बड़े पत्रकारों, नेताओं और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस तक को शिकार बनाया गया है। Pegasus को लेकर भारत में काफी बवाल हुआ है और विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर पेगासस के जरिए जासूसी और फोन टैपिंग के आरोप भी लगाए।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version