PM Modi

PM Modi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए 57 वर्षों बाद अर्जेंटीना की आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर कदम रखा है। शुक्रवार देर शाम जब वह ब्यूनस आयर्स के एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो उनका पारंपरिक गरिमामय स्वागत किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर से लेकर हवाई अड्डे से होटल तक, हर पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भारतीय संस्कृति की गूंज सुनाई दी। होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने “मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया।  यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि 1967 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली अर्जेंटीना यात्रा है। यद्यपि 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने G20 सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना की यात्रा की थी, लेकिन मौजूदा दौरा उनकी पहली औपचारिक द्विपक्षीय यात्रा है, जिससे नई रणनीतिक दिशा की उम्मीदें जगी हैं।

विदेश मंत्रालय ने बताया मित्रता का उत्सव

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत-अर्जेंटीना संबंधों में नए अध्याय का शुभारंभ है। ब्यूनस आयर्स में उनका औपचारिक स्वागत हुआ, जो दोनों देशों की स्थायी मित्रता का प्रतीक है।” प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से अहम मुलाकात होगी। इस बैठक में रक्षा, कृषि, खनिज संसाधन, ऊर्जा, तकनीक, व्यापार और पर्यटन जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग को और आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी।

अर्जेंटीना रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने बयान जारी कर कहा, “अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है। राष्ट्रपति मिलेई से मेरी बातचीत द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा देगी।” यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का तीसरा चरण है। इससे पहले वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो गए थे, जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। इसके बाद वे ब्राजील में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और फिर नामीबिया के लिए रवाना होंगे।    PM Modi

ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक से सम्मानित हुए पीएम मोदी, बने पहले विदेशी नेता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।