Thursday, 18 April 2024

baby girl: इस बच्ची ने 6 सेमी की पूूंछ के साथ लिया जन्म

baby girl: अक्सर पशुओं को ही पूंछ होती है, लेकिन यदि पूंछ मनुष्य को हो तो आज के युग में…

baby girl: इस बच्ची ने 6 सेमी की पूूंछ के साथ लिया जन्म

baby girl: अक्सर पशुओं को ही पूंछ होती है, लेकिन यदि पूंछ मनुष्य को हो तो आज के युग में यह हैरान कर देने वाली बात है। लेकिन एक ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है, जिसके शरीर पर 6 सेंटी मीटर लंबी पूंछ है। डिलीवरी के वक्त डाक्टर भी बच्ची के शरीर में पूंछ देखकर हैरान और परेशान रह गए। हालांकि बाद आपरेशन के जरिए इस पूंछ को बच्ची के शरीर से अलग कर दिया गया।

baby girl

उत्तर-पूर्वी मेक्सिको के न्यूवो लियोन राज्य के एक ग्रामीण अस्पताल में सर्जरी डिलीवरी से एक बच्ची का हुआ था। इसी दौरान डॉक्टरों की टीम को बच्ची की पूंछ के बारे में पता चला। इसकी लंबाई 5.7 सेंटीमीटर थी और व्यास 3 से 5 मिमी के बीच था। पूंछ पर हल्के बाल भी थे और इसका आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था। जिसे देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। पूंछ के अंदर विसंगतियों या हड्डी संरचनाओं का कोई सबूत नहीं मिला।

अंग्रेजी अखबार डेली स्टार के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान मां को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। रेडिएशन, संक्रमण आदि का भी कोई पिछला इतिहास नहीं था। उनका पहले से ही एक बेटा है, जो बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुआ था। बच्चे के एमआरआई स्कैन में भी कोई मस्तिष्क विसंगति नहीं पाई गई। बच्ची पूरी तरह से नॉर्मल और स्वस्थ्य है। हालांकि बच्ची की सर्जरी उसके जन्म के दो महीने बाद की गई।

बच्ची दो महीने की होने के बाद सामान्य सर्जरी टीम द्वारा बच्ची का फिर से टेस्ट किया गया। बच्ची के सारे टेस्ट नॉर्मल आए। जब डॉक्टर संतुष्ट हो गए कि उम्र के हिसाब से पर्याप्त वजन और वृद्धि हुई है। उन्होंने बच्ची की पूंछ की सर्जरी की। इन दो महीनों के दौरान बच्ची की पूंछ की संरचना लंबाई में 0.8 सेमी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जिस पर डॉक्टरों का मानना था कि, समय के साथ बच्ची के शऱीर पर लगी पूंछ भी बढ़ती।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा हुआ मालामाल, जानिए कैसे

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post