Sunday, 15 September 2024

Air India से वापस लौटे भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारी

Bangladesh violence : बांग्लादेश में हिंसा और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बीच भारतीय दूतवास के 190…

Air India से वापस लौटे भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारी

Bangladesh violence : बांग्लादेश में हिंसा और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बीच भारतीय दूतवास के 190 कर्मचारी भी भारत लौट चुके है। इन कर्मचारियों को एअर इंडिया भारत वापस लेकर आई है। वहीं बताया जा रहा है की 20 से 30 सीनियर कर्मचारी ढाका में मौजूद है।

Bangladesh violence

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ गई है। उन्हें हिंडन एयरबेस पर सेफ हाउस में रखा गया है। फिलहाल अभी तय नहीं है कि शेख हसीना किसी और देश में लेंगी या लंबे वक्त तक भारत में ही अपना समय बिता सकती है। हालांकि, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शेख हसीना शरण लेकर किसी यूरोपीय भी जा सकती है।

तैयार की 15 लोगों की लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी हो चुकी है। नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया चुन लिया गया है। उन्हें आंदोलनकारी छात्रों का भी समर्थन है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार चलाने के लिए मोहम्मद यूनुस ने 10 से 15 लोगों की एक लिस्ट तैयार कर चुके है। वहीं राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के बाद ही इस लिस्ट पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। Air India

शर्मनाक! ट्रक में पड़ी रही ड्राइवर की शव, मदद की बजाय दूध लूटते रहे लोग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1