हमास का खतरनाक इरादा : हमास ने इज़राइल में जो कत्ले आम और दरिंदगी की, वो सारी दुनिया के सामने है। फिर भी कुछ लोग मजहब का चश्मा लगाकर इस कायरना हरकत का बचाव करें में लगे हैं।
लेकिन अब जो हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने कहा है उसके बाद सारी दुनिया की आँखें खुल जानी चाहिए और हकीकत को समझना चाहिए। अपने इस बयान में जो हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने कहा है, वो हमास के खतरनाक मंसूबों की पोल खोलने वाला है।
हमास का खतरनाक इरादा आया सारी दुनिया के सामने
आतंकी संगठन हमास के इरादे कितने खतरनाक हैं, इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने किया है। उसने अपना धमकी भरा एक वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने जो दावा किया है, वो बेहद चौंकाने वाला है। हमास कमांडर महमूद अल जहर ने अपने वीडियो में आगे चल कर पूरी दुनिया पर हमास का कब्जा करने का दावा किया है।
महमूद अल जहर ने वीडियो में कहा, “इजराइल केवल पहला लक्ष्य है। एक दिन पूरी दुनिया हमारे कब्जे में होगी। हमारे कब्जे में आने के बाद हमारे कानून के अंदर होगी। 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर वाली पूरी दुनिया एक ऐसी व्यवस्था के अंतर्गत आएगी, जहां कोई जुल्म न होगा, जैसा कि सभी अरब देशों, लेबनान और सीरिया में फिलिस्तीनियों के साथ किया जा रहा है।”
हमले की योजना पर 2 साल से काम कर रहा था हमास
इसके अलावा एक और खुलासा हुआ है कि हमास ने इज़राइल पर ये हमला अचानक से नहीं किया, बल्कि वो इसकी तैयारी 2 साल से कर रहा था। एक अरब न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान हमास के वरिष्ठ अधिकारी अली बराका ने बताया कि इजरायल पर ‘ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड’ लॉन्च करने की योजना दो साल पहले बनाई गई थी। हालांकि इसकी जानकारी केवल हमास के कुछ ही अधिकारियों को थी।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बराका ने बताया कि “हमास ने जानबूझकर दुनिया के सामने एक ‘तर्कसंगत’ छवि पेश की थी, जिसमें गाजा पर शासन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। जबकि गुप्त रूप से बड़े पैमाने पर हमले की साजिश रची गई थी। जिसकी जानकारी केवल कुछ लोगों को ही थी।”
अली बराका ने कहा, “बेशक हमने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि हमास गाजा पर शासन करने में व्यस्त है, लेकिन हम लम्बे समय से अपनी योजना पर काम कर रहे थे। जिसे वक्त आने पर अंजाम दिया गया।”
बताया ये भी जा रहा है कि हमास के कमांडर मोहम्मद दायिफ ने इजरायल की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ये बताया जा रहा है कि उसने मई 2021 में इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र मस्जिद पर रेड के बाद योजना बनाना शुरू कर दिया था।
हमास का खतरनाक इरादा
अगली खबर
विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: भारत में चल रहे, विश्व कप में हुई इज़राइल युद्ध की एंट्री
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: