Site icon चेतना मंच

Earthquake Updates नेपाल में 5.9 तीव्रता का भूकंप; 1 की मौत, दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त

Earthquake Updates

Earthquake Updates

Earthquake Updates काठमांडू। नेपाल के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार को आये 5.9 तीव्रता के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई और क्षेत्र में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Earthquake Updates

भूकंप माप एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर आया, जिसका केंद्र सुदूरपश्चिम प्रांत में बाजुरा जिला के मेला इलाके में था।

Advertising
Ads by Digiday

पुलिस ने बताया कि बाजुरा जिले में 35 वर्षीय एक महिला की उस वक्त मौत हो गई, जब पास के जंगल घास काटने के दौरान उस पर एक चट्टान गिर गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में आये भूकंप में तीन दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि वे भूकंप से हुए और नुकसान की जानकारी जुटा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि बडीमलिका नगर निकाय क्षेत्र में एक मंदिर के ढांचे में भी दरार पड़ गई।

उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में करीब 40 भेड़ों की जान चली गई और घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र की प्रमुख मोनिका दहल ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई और इसके झटके पश्चिमी नेपाल के विस्तृत क्षेत्र में महसूस किये गए। भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए।

नेपाल की सेना और पुलिस के कर्मियों को भूकंप के शीघ्र बाद राहत कार्य में लगा दिया गया।

पश्चिमी नेपाल में अक्सर हल्की से मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं। दिसंबर 2022 में कुछ समय के अंतराल पर तीन बार आये भूकंप के झटकों से पश्चिमी नेपाल दहल गया था।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप से नेपाल दहल गया था, जिसमें करीब 9,000 लोग मारे गये थे और 22,000 अन्य घायल हुए थे।

Lucknow Breaking News:लखनऊ में बिल्डिंग ​गिरने से तीन की मौत, बचाव कार्य जारी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version