Site icon चेतना मंच

Elon Musk आखिर क्यों टॉयलेट पेपर लेकर आफिस पहुंच रहे ट्विटर कर्मचारी

Elon Musk

Elon Musk

Elon Musk  : ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के कारनामों की वजह से कंपनी के कर्मचारियों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार नौबत यहां तक पहुंच गई है कि कर्मचारी टॉयलेट पेपर लेकर ऑफिस आ रहे हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मस्क ने ऑफिस के सफाईकर्मियों को ही नौकरी से निकाल दिया है।

Elon Musk

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कर्मी कंपनी से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसा न होने पर वह हड़ताल पर चले गए जिसके बाद मस्क ने उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। खबर के अनुसार, सफाईकर्मियों के चले जाने से साफ-सफाई नहीं हो पा रही है और वॉशरूम समेत पूरे ऑफिस में गंदगी व गंध फैल गई है, क्योंकि अब टॉयलेट में जरूरी चीजों को बदलने के लिए कोई सफाईकर्मी मौजूद नहीं है तो कर्मचारी खुद का टॉयलेट पेपर लाने के लिए मजबूर हैं।

मस्क ने हाल ही में एक ट्विटर स्पेस (ट्विटर पर ऑडियो ग्रुप चैट) में कहा था कि ट्विटर एक ऐसा हवाई जहाज है जो तेजी से जमीन की ओर बढ़ रहा है, उसके इंजन में आग लगी है और कंट्रोल्स ने काम करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा था, “यही कारण है कि मैं पिछले 5 हफ्तों से पागलों की तरह कॉस्ट कटिंग के काम में लगा हूं।” बकौल मस्क, इनमें से कई कटौतियां अनिवार्य थीं ताकि बजट में 3 अरब डॉलर का घाटा न झेलना पड़े। बता दें कि मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से ही लगातार लोगों की छंटनी की है। उनके कॉस्ट कटिंग प्लान में सैक्रमैंटो स्थित ऑफिस में 4 फ्लोर पर बैठने वाले कर्मचारियों को 2 फ्लोर में समेटना है। कई कर्मचारियों ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई है और कहा है कि इससे ट्विटर के प्रदर्शन पर असर होगा।

एलन मस्‍क ने साल 2022 में करीब 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है। जनवरी 2021 में मस्क की पर्सनल नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई थी, तब उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया था।

Haryana : खेल मंत्री ने की महिला कोच से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version