Site icon चेतना मंच

End of free Twitter: क्या ट्विटर का इस्‍तेमाल करने के लिए अब चुकानी पड़ सकती है कीमत?

End of free Twitter

End of free Twitter

End of free Twitter: अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद लगातार सुर्खिओं में है। अब एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में ट्विटर का उपयोग करने पर यूजर्स को पैसे देना पड़ सकता है।

एलन मस्‍क ने कहा है कि कमर्शियल और सरकारी उपयोगकर्ताओं को ट्विटर के इस्तेमाल के लिए कीमत चुकानी पड़ सकती है। हालांकि एलन मस्क ने ये भी कहा है कि कैजुअल यूजरों (casual users) के लिए ट्विटर प्‍लेटफॉर्म हमेशा फ्री ही रहेगा।

Advertising
Ads by Digiday

एलन मस्‍क ने इसे लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि ट्विटर हमेशा कैजुअल यूजरों के लिए फ्री बना रहेगा। पर , कमर्शियल और सरकारी यूजरों को थोड़ी बहुत कीमत चुकानी पड़ सकती है।

>> यह भी पढ़े:- Vladimir Putin Cancer Surgery: युद्ध के बिच पुतिन को हुआ कैंसर, होगी सर्जरी, इस दोस्त के हातों में सौंपेंगे सत्ता

आपको बता दू कि जानेमाने कारोबारी एलन मस्‍क ने हाल ही में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा (Elon Musk  bought Twitter) है। (End of free Twitter)

इसके बाद खबरें हैं कि एलन मस्‍क ट्विटर में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। इसके तहत कंपनी के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और पॉलिसी हेड विजय गाड्डे को हटाया भी जा सकता है।

कंपनी की कमान को हाथ में लेते ही इससे पहले एलन मस्‍क ने फ्री स्‍पीच की बात कही थी। साथ ही मस्क ने हाल में ट्विटर में कुछ नए फीचर जोड़ने की बात कही थी। (End of free Twitter)

एलन मस्‍क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह नए फीचर, ओपन सोर्स एल्गोरिदम के साथ ट्विटर को पहले से ज्यादा अच्छा उत्पाद बनाना चाहते हैं। ट्विटर में आपार संभावनाएं हैं। वह कंपनी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक भी हैं।

>> यह भी पढ़े:- Salman-Shahnaz Eid Party: ईद पार्टी में सलमान खान से गले लगीं शहनाज गिल, वीडियो हो रहा वायरल

Exit mobile version