America News : अमेरिका के टेक्सास राज्य में मूसलधार बारिश के बाद आई बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दक्षिण-मध्य क्षेत्र के केर काउंटी में हालात बेहद गंभीर हैं, जहां ग्वाडालूप नदी उफान पर है और उसके आसपास के इलाके जलमग्न हो चुके हैं। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इन लापता लोगों में विशेष रूप से ‘कैम्प मिस्टिक’ में शामिल 20 से अधिक किशोर लड़कियां भी शामिल हैं, जो नदी किनारे स्थित एक समर कैंप में भाग लेने आई थीं। प्रशासन ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है, जिसमें नावों के साथ-साथ हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
राहत व बचाव कार्य तेज
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने शुक्रवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 237 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जिनमें 167 को हेलिकॉप्टर के जरिए बचाया गया। उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ इलाके अब भी बाढ़ के पानी से कटे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आपदा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “टेक्सास में जो हो रहा है, वह बेहद भयावह है।” ट्रंप ने यह भी बताया कि वे लगातार राज्यपाल से संपर्क में हैं और स्थिति की गंभीरता पर नजर बनाए हुए हैं।
परिजनों ने सोशल मीडिया पर की अपील
ग्वाडालूप नदी के पास स्थित क्रिश्चियन समर कैंप ‘कैम्प मिस्टिक’ की दर्जनों बच्चियां लापता हैं। यह कैंप हर साल गर्मियों में आयोजित होता है, जहां बच्चे आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। बाढ़ की वजह से संपर्क पूरी तरह कट गया है, जिससे परिजनों की बेचैनी बढ़ गई है। लापता लोगों के परिजन सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन से तेजी से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। कई परिवारों ने अपने बच्चों की तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने की अपील भी की है। गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक केर काउंटी में करीब 10 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे ग्वाडालूप नदी में जलस्तर बेहद तेजी से बढ़ा। इलाके की सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है। America News
ग्रेटर नोएडा में अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम, प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।