Iran News : पश्चिम एशिया में चल रही कूटनीतिक उठापटक के बीच ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी एजेंसी IAEA के साथ अपने रिश्तों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सोमवार को ऐलान किया कि तेहरान अब फिलहाल IAEA के साथ किसी भी तरह का सहयोग नहीं करेगा। यह घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में अमेरिका द्वारा की गई बमबारी और ईरान-इजराइल के बीच हुआ सैन्य संघर्ष वैश्विक मंच पर नई हलचल पैदा कर चुका है। पेजेशकियन की इस दो टूक घोषणा ने यह संकेत दे दिया है कि ईरान अब किसी भी बाहरी निगरानी को स्वीकार करने के मूड में नहीं है।
ईरान के इस्लामिक डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘मेहर’ ने इस बयान की पुष्टि करते हुए बताया कि IAEA के साथ सहयोग को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही ईरान ने अपने फोर्डो यूरेनियम संवर्धन संयंत्र में एक नई परमाणु इकाई की शुरुआत और उन्नत सेंट्रीफ्यूज सिस्टम के इस्तेमाल की योजना भी जारी कर दी है।
संसद ने पहले ही दी थी हरी झंडी
25 जून को ईरान की संसद (मजलिस) में एक विधेयक पारित किया गया था, जिसमें IAEA के साथ सहयोग पर रोक लगाने का प्रस्ताव था। संसद के पीठासीन सदस्य अलीरेजा सलीमी ने जानकारी दी कि यह विधेयक संसद में भारी बहुमत से पारित हुआ, और इसके सभी सामान्य एवं विशेष प्रावधानों को विधिवत मंजूरी मिल चुकी है। नए प्रावधानों के अनुसार, IAEA के निरीक्षकों को ईरान में तब तक प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि उनकी भूमिका को लेकर ठोस सुरक्षा गारंटी न दी जाए। इसके अलावा, निरीक्षण से पहले ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से स्वीकृति लेना अब अनिवार्य कर दिया गया है।
तेहरान का गुस्सा बरकरार
मेहर एजेंसी के अनुसार, ईरान अब IAEA के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी को भी देश में प्रवेश से रोकने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ग्रॉसी के हालिया बयानों को ईरान ने ईजराइल और अमेरिका समर्थक करार देते हुए आपत्तिजनक माना है। इससे पहले वरिष्ठ सांसद इस्माइल कोवसारी ने ग्रॉसी पर औपचारिक प्रतिबंध लगाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से सिफारिश की थी। राष्ट्रपति पेजेशकियन की घोषणा से यह स्पष्ट है कि तेहरान अब ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों से भी गहरी नाराजगी रखता है, जिन्हें वह अपनी परमाणु नीति पर राजनीतिक दबाव बनाने और पक्षपातपूर्ण प्रस्ताव पारित कराने का दोषी मानता है। Iran News
मशीनों का नही मौज-मस्ती और एडवेंचर से भी भरा है फरीदाबाद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।