Site icon चेतना मंच

Imran Khan : लॉन्ग मार्च में चली गोलियां, इमरान खान समेत पांच जख्मी, एक की मौत

Imran Khan

Shots fired in Long March, five injured including Imran Khan

Islamabad : इस्लामाबाद। जिसका अंदेशा पहले से था, वह आखिर हो ही गया। लॉन्ग मार्च को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च के दौरान फायरिंग की खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान और उनके चार समर्थक जख्मी हुए हैं। इमरान के पैर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इनमे से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत की खबर है। फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Imran Khan :

‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। यह पंजाब के वजीराबाद इलाके में आता है। इमरान ने पिछले हफ्ते शाहबाज शरीफ सरकार के इस्तीफे और जल्द से जल्द जनरल इलेक्शन की मांग को लेकर लॉन्ग मार्च शुरू किया था। इस लॉन्ग मार्च के शुरू होने के बाद अलग-अलग वजहों से एक महिला पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

मई में भी इमरान ने लॉन्ग मार्च निकाला था और उस दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी। उस मार्च का ऐलान करते वक्त खान ने कहा था कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं सियासत नहीं, जिहाद करने के लिए निकला हूं। सरकार को 6 दिन का वक्त दिया है। अगर उन्होंने चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया तो हम फिर इस्लामाबाद पहुंचेंगे और इस बार तब तक नहीं लौटेंगे, जब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो जाता।

Imran Khan :

इस मार्च में लोग नहीं जुटे तो खान ने इसे वापस ले लिया। कहा कि इस्लामाबाद का लॉन्ग मार्च और धरना मैंने इसलिए खत्म कर दिया, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि बेगुनाह लोगों का खून बहे। पुलिस ने हमारे लोगों पर आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया। इस मार्च के कुछ दिन पहले फौज ने इमरान को मैसेज भेजा था कि वो अमेरिका के खिलाफ बयानबाजी न करें। खान नहीं माने और उन्होंने अमेरिका के साथ ही पाकिस्तान की भी फौज पर तंज कस दिए।

Exit mobile version