Site icon चेतना मंच

India and Taliban भारत के सहारे आगे बढ़ना चाहता है तालिबान

India and Taliban

India and Taliban

India and Taliban तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता संभाले हुए एक साल पूरा हो चुका है। हालांकि विश्व के किसी भी राष्ट्र ने तालिबान की अमीरात सरकार को मान्यता प्रदान नहीं की है। जिस पाकिस्तान पर तालिबान को भरोसा था, वह पाकिस्तान भी तालिबान से किनारा किए हुए है। जिससे दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो चुके हैं। अफगानिस्तान में खुद को साबित करने के लिए तालिबान हर संभव प्रयास भी कर रहा है और इसके लिए वह भारत के सहारे आगे बढ़ना चाहता है। तालिबान भारत के साथ मित्रता करना चाहता है।

India and Taliban

आपको बता दें कि अफगानिस्तान की सत्ता संभाले हुए तालिबान को एक वर्ष पूरा हो चुका है। यह बात अलग है कि तालिबान की इस सरकार को विश्व के किसी भी देश ने मान्यता प्रदान नहीं की हे। हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने भारत और तालिबान के बीच बेहतर संबंधों की बात कही है और ये भी स्पष्ट किया कि तालिबान पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है।

अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक टीवी चौनल को दिए इंटरव्यू में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच आर्थिक और राजनयिक संबंध काफी पुराने हैं। भारत ने अफगानिस्तान में बड़ी भूमिका निभाई है। हम चाहते हैं कि भारत फिर से अफगानिस्तान में निवेश करे और यहां अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स भी पूरा करे। हमारी कोशिश आर्थिक क्षेत्र में भारत के साथ संबंधों के विस्तार की है। हम यहां भारतीय सहयोगियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

मुजाहिद ने कहा कि भारत ने भी अभी तक अच्चा रिस्पॉन्स दिया है। भारत सरकार ने यहां अपना राजनयिक कार्यालय फिर से खोला है। हम भारत को सभी तरह की सुविधा देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के साथ हमारे रिश्ते पुराने हैं और यह कभी नहीं टूटेंगे। इस तरह का ख्वाब देखने वाले रिश्ते टूटने की उम्मीद छोड़ दें।

मुजाहिद ने कहा, हम इस क्षेत्र के दूसरे देशों और दुनिया के अन्य देशों के साथ भी आर्थिक संबंध बनाना चाहते हैं। कहा कि इस्लामिक अमीरात की नीति काफी लचीली है। हम चाहते हैं कि हमारे संबंध क्षेत्रीय देशों और दुनिया के साथ बिजनेस के साथ-साथ राजनीतिक भी बनें। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अफगान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं होगा।

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि जब से हमने सत्ता में वापसी की है, हम लगातार हालात बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। हमने यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी कुछ किया है। पिछली सरकार में कब्जे में ली गई अवैध जमीनों को छुड़ाया है. देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रोजेक्ट्स हमने शुरू किए हैं।

Exit mobile version