Site icon चेतना मंच

भारत-बांग्लादेश : आर्थिक संबंध होंगे सुदृढ़, व्यापार समझौते के मद्देनजर संयुक्त अध्ययन को जल्द मिलेगा अंतिम रूप

India- Bangladesh

India- Bangladesh

India- Bangladesh trade relation: नई दिल्ली। संयुक्त अध्ययन का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध को और भी मजबूत करना है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of commerce) ने बताया कि इस विषय को लेकर वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subramaniam) व बांग्लादेश के वरिष्ठ वाणिज्य सचिव तपन कांति घोष (T K Ghosh) के बीच इसी सप्ताह हुई बैठक में इस विषय पर सहमति बनी है।

India- Bangladesh trade relation

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, बैठक में दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने रेल व बंदरगाह Infrastructure के विकास, समग्र आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के संयुक्त अध्ययन पर चर्चा की। इस दौरान वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम और बांग्लादेश के वरिष्ठ वाणिज्य सचिव तपन कांति घोष के बीच मल्टी-मोडल परिवहन,बार्डर हाट के माध्यम से क्षेत्रीय संपर्क, परस्पर मान्य समझौतों सहित आपसी हित के विभिन्न विषयों पर व्यापक विमर्श भी हुआ है।

छठा बड़ा व्यापारिक साझेदार है बांग्लादेश

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, बांग्लादेश भारत का 6वां सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है और हाल के सालों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के बीच रेलवे से व्यापार हेतु सिराजगंज बाजार में एक कंटेनर हैंडलिंग सुविधा के विकास के लिए विस्तृत परियोजना प्रस्ताव (DPP) को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच मालगाड़ियों के संचालन के मद्देनजर बेनापोल में 900 मीटर की नवीन साइडिंग लाइन की स्थापना हुई है।

गौरतलब है कि इस समझौते से भारत-बांग्लादेश के व्यापारिक सम्बन्ध को और भी मज़बूती व नई ऊंचाई मिलेगी।

Aligarh दर्दनाक : दरिंदों ने अपहरण करके किया गैंगरेप, दरिन्दगीं का वीडियो भी बनाया

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version