Saturday, 20 April 2024

सबसे बड़ी खबर : 11.5 करोड़ की इंडोनेशियाई सुपारी जब्त

सबसे बड़ी खबर : नयी दिल्ली। धनशोधन जांच के तहत नागपुर और मुंबई के विभिन्न परिसरों पर छापे के दौरान…

सबसे बड़ी खबर : 11.5 करोड़ की इंडोनेशियाई सुपारी जब्त

सबसे बड़ी खबर :
नयी दिल्ली। धनशोधन जांच के तहत नागपुर और मुंबई के विभिन्न परिसरों पर छापे के दौरान 11.5 करोड़ रूपये मूल्य की ‘बिना लेखा-जोखा ’ वाली 289 मीट्रिक टन से अधिक सुपारी जब्त की गयी है। सुपारी की इंडोनेशियाई किस्म की तस्करी करने वाले लोगों के विरूद्ध जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ईडी का मामला पिछले साल सीबीआई द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी पर आधारित है। उस प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नागपुर के व्यापारी सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से इंडोनेशिया मूल की घटिया सुपारी की तस्करी में संलिप्त हैं और वे इस बात का झूठा दावा करते हैं कि यह सुपारी दक्षिण एशिया तरजीही व्यापार संधि (साप्टा) तथा दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार संधि (साफ्टा) से जुड़े देशों से मंगायी गयी है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि ‘‘फर्जी’’ उद्गम प्रमाणपत्रों तथा फर्जी बिलों (जिसमें चीजों का कम मूल्य दिखाया गया) का इस्तेमाल कर यह काम किया गया एवं सीमाशुल्क से ‘‘छूट ली गयी।’’

इंडोनेशियाई सुपारी की तस्करी काफी हद तक म्यामां सीमा के रास्ते की जाती है।

ईडी ने कहा कि जांच में सामने आया कि इंडोनेशियाई सुपारी के आपूर्तिकर्ताओं, कमीशन एजेंट, साजो-सामानों के प्रदाताओं, मालवाहकों, हवाला संचालकों और खरीददारों का एक संगठित नेटवर्क है जो भारत-म्यामां सीमा के रास्ते भारत में इस सुपारी की तस्करी कर रहे हैं।

उसने कहा कि ‘‘जाली’’ घरेलू चालान बनाये गये तथा तस्करी वाली सुपारी महाराष्ट्र के नागपुर एवं गोंदिया जिलों में लायी गयी।

उसने कहा कि उसने नागपुर में करीब 11.5 करोड़ रुपये मूल्य की बिना लेखा-जोखा वाली 289.57 मीट्रिक टन सुपारी तथा 16.5 लाख रुपये नकद जब्त किये।

गोदाम का मालिक उन व्यापारियों का केवाईसी पेश नहीं कर पाया जिसने वहां सुपारी रखी थी। गोदाम का मालिक स्टॉक रजिस्टर, बिल, गुणवत्ता प्रमाणपत्र, परिवहन दस्तावेज आदि नहीं दिखा पाया।

Uttarakhand News : पिंडर नदी में डूबने से महिला की मौत

Related Post