Shashi Tharoor : कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर पड़ोसी मुल्क को आतंकवाद पर उसके रवैये को लेकर कठघरे में खड़ा किया है। ब्राजील में आयोजित सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान थरूर ने स्पष्ट कहा कि भारत को पाकिस्तान से बातचीत करने में किसी भाषा की दिक्कत नहीं है—चाहे वह हिंदी हो, पंजाबी हो या अंग्रेज़ी। असली अड़चन है आतंकवाद पर पाकिस्तान की नीति और शांति के प्रति उसकी ईमानदारी।
थरूर ने स्पष्ट किया अपना रूख
ब्राजील में एक बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए शशि थरूर ने कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ किसी भी भाषा में—चाहे वह हिंदी हो, अंग्रेज़ी या पंजाबी—बात करने को तैयार है, लेकिन जब तक इस्लामाबाद अपने यहां मौजूद आतंकवादी ढांचे के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक बातचीत का कोई आधार नहीं बनता। “हम संवाद के लिए तैयार हैं, लेकिन उसके लिए साझा दृष्टिकोण और ईमानदारी चाहिए। भाषा से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है मंशा। जब तक पाकिस्तान अपने घर में पल रहे आतंक के जाल पर लगाम नहीं लगाता, बात आगे नहीं बढ़ सकती ।
पाकिस्तान की दोहरी नीति पर उठाए गंभीर सवाल
थरूर ने तीखे शब्दों में पूछा कि अगर पाकिस्तान खुद को आतंकवाद के मुद्दे पर निर्दोष बताता है, तो फिर उसके यहां आतंकी संगठन फल-फूल कैसे रहे हैं? इसके अलावा थरूर ने यह भी सवाल उठाया कि “अगर पाकिस्तान पाक-साफ है, तो आतंकवादी वहां बेधड़क शिविर कैसे चला रहे हैं? वे हथियारों की ट्रेनिंग क्यों पा रहे हैं? और क्यों उन्हें खुलेआम लोगों को कट्टरपंथ की ओर मोड़ने की छूट है? थरूर ने बताया कि उनकी टीम ने अमेरिकी महाद्वीप के उन देशों तक भारत की आवाज़ पहुंचाई, जहां पाकिस्तान को लेकर भ्रम की स्थिति हो सकती थी। “हमने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी रूप में आतंकवाद को सहन नहीं करता, और भारत की नीति शांति की है लेकिन आत्मरक्षा में कोई समझौता नहीं।
थरूर ने अंत में स्पष्ट किया कि भारत के पास संवाद की नीयत और माध्यम दोनों हैं, लेकिन पाकिस्तान को पहले अपने भीतर के आतंकवादी ढांचे को खत्म करने की सच्ची इच्छा दिखानी होगी। “हम हिंदुस्तानी में बात कर सकते हैं, पंजाबी में भी और अंग्रेजी में भी। लेकिन बात तब होगी जब पाकिस्तान हमारे साथ शांति की जमीन साझा करने को तैयार हो। अभी वे हमें अस्थिर करने में लगे हैं, कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। Shashi Tharoor