Monday, 24 March 2025

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड प्राप्‍त करने वाली पहली भारतीय महिला बनी एकता कपूर

भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी की सूचना 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा होने के बाद मिली

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड प्राप्‍त करने वाली पहली भारतीय महिला बनी एकता कपूर

International Emmy Award : भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी की सूचना 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा होने के बाद मिली। इस अवॉर्ड समारोह में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड प्रा‍प्‍त हुआ है। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसी के साथ ही कॉमेडियन वीर दास ने भी कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। वहीं शेफाली शाह को सीरीज दिल्ली क्राइम 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वे ये अवॉर्ड जीत नहीं पाईं। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 न्यूयॉर्क में संपन्‍न हुआ, जिसमें 14 कैटेगरी में 20 देशों के कुल 56 लोगों को नॉमिनेशन मिला था। इस अवॉर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है।

इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड ला रही हूं

बालाजी टेलीफि‍ल्‍म्‍स की एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है। एकता कपूर ने इस जीत की खुशी शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं।

ग्लोबल स्केल पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात

एकता कपूर ने यह अवॉर्ड पाने के बाद कहा कि मैं प्रतिष्ठित एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड हासिल करके बहुत खुश हूं। उन्‍होंने कहा कि इस तरह ग्लोबल स्‍तर पर सम्मानित होना मेरे लिए वाकई बेहद खुशी की बात है। मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं, क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और रिप्रजेंट करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के द्वारा मिल रहे प्यार के लिए आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और OTT की दुनिया में जाने का मौका मिला है। सम्मान मिलने के बाद मुझे थोड़ा जिम्मेदारी का एहसास भी हुआ  है। यह अवॉर्ड जो मुझे दी गई है, मुझे लगता है कि इसका इस्तेमाल दूसरों की भलाई के लिए और उन लोगों को कहानियां सुनाने के लिए करना चाहिए जिनकी बात नहीं सुनी जा रही है।

1994 में माता-पिता के साथ मिलकर शुरू की थी बालाजी टेलिफिल्म्स

अपने पिता जीतेंद्र और मां शोभा कपूर के साथ मिलकर 1994 में बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की थी। एकता कपूर के पिता जीतेंद्र कपूर एक्टर और प्रोड्यूसर हैं जबकि शोभा कपूर मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं।

एकता कपूर ने अपने शोज के जरिए टेलीविजन कंटेंट में काफी काम किया। बालाजी बैनर के तहत उन्होंने 17,000 घंटों से ज्यादा समय तक रन करने वाले शोज और करीब 45 फिल्में प्रोड्यूस की हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत का पहला OTT प्लेटफॉर्म- ALT Balaji भी लॉन्च किया। इसके साथ ही अन्‍य उपलब्धियों में एक उपलब्धि यह भी है कि एकता कपूर का नाम फॉरच्यून इंडिया लिस्ट में एशिया में सबसे पॉवरफुल 50 महिलाओं में भी शुमार है। इसके अलावा एकता इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी इकलौती महिला हैं जिन्हें वैरायटी 500 की मोस्ट इंफ्लुएंशियल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।

International Emmy Award news in hindi 

वीर दास को मिला कॉमेडी के लिए एमी अवॉर्ड

कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल टाइटल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए मिला है। यह दूसरा मौका है जब उन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। हालांकि ये अवॉर्ड उन्होंने सीरीज ‘डेरी गर्ल्स’ के साथ साझा किया है, जिसमें साओर्से-मोनिका जैक्सन, लुईसा हारलैंड, निकोला कफलान, जेमी-ली ओ’डोनेल और डायलन लेवेलिन लीड रोल में दिखे हैं। इस जीत के बारे में बात करते हुए वीर दास ने कहा- इस अवॉर्ड के लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है जिनके बिना यह संभव नहीं होता।

1946 में हुई थी एमी अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत

1946 में हुई थी एमी अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत की गई थी। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड भी कहा जाता है। ये अवॉर्ड टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है। यह एमी अवॉर्ड एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है। एमी अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी। पहला एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुआ था।

Telangana News: तेलंगाना के रंगारेड्डी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन स्टेडियम ढहने से दो की मौत, 10 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post