Site icon चेतना मंच

International News : प्रेत, पिशाच की वेशभूषा वाले फेस्टिवल में मौत का तांडव, 151 ने दम तोड़ा

International News

The orgy of death at the festival dressed as a phantom, a vampire, 151 died

दुनिया के कई देशों के लिए सियोल की घटना ब्लैक शटरडे साबित हुई। साउथ साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात प्रेत, पिशाच की वेशभूषा वाले फेस्टिवल ‘हैलोवीन’ के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें अब तक 151 लोगों की मौत की खबर है। इनमें से कई लोगों की जान हार्ट फेल होने से गई। भगदड़ में 82 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हैलोवीन के दौरान बुराई की झांकियां पेश की जाती हैं। बड़े और बच्चे भूत, प्रेत, पिशाच की वेशभूषा में तैयार होते हैं। इसे त्योहार को मनाने वाले लोग मानते हैं इससे बुराई दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।

International News :

पुलिस ऑफिसर चोई चेओन-सिक ने बताया कि इटावन लेसर इलाके में फेस्टिवल के दौरान एक संकरी रोड पर लाखों लोग आ गए, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। कई लोगों की मौत भीड़ में कुचले जाने से हुई है। कुछ लोगों को कार्डियक अरेस्ट आ गया। मरने वालों में 19 विदेशी नागरिक थे। इनमें 3 चीन के नागरिक थे। हादसे के बाद देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।

International News :

इमरजेंसी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इस सभी लोगों को सीपीआर दिया गया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने अधिकारियों से घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है। दिल के अंदर के हिस्सों में इंफॉर्मेशन फ्लो गड़बड़ा जाता है। इससे दिल की धड़कन अचानक बंद हो जाती है। वहीं, हार्ट अटैक में दिल के अलग-अलग हिस्सों में खून जम जाता है। ऐसे मामलों में तत्काल इलाज मिलने से मरीज की जान बच सकती है। डॉक्टर्स के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट किसी नॉर्मल इंसान को आ सकता है। कई बार ज्यादा एक्साइटमेंट होने के कारण एड एनर्जी ड्राइव बढ़ जाती है। हार्ट कोलैप्स कर जाता है। हार्ट के मसल स्ट्रांग होने के कारण एड एनर्जी ड्राइव के दौरान उनके मसल में सिकुड़न ज्यादा होने के केस भी सामने आए हैं। ऐसे समय में हार्ट का रिदम बिगड़ जाता है और कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत भी हो जाती है।

Exit mobile version