Thursday, 28 March 2024

International Relation : भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सोमवार की सुबह भारत पहुंचे। वह रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश तथा उच्च प्रौद्योगिकी…

International Relation : भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सोमवार की सुबह भारत पहुंचे। वह रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश तथा उच्च प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

International Relation

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और किशिदा दिन में भारत की जी-20 की अध्यक्षता और जी-7 की जापान की अध्यक्षता के लिए प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे। भारत की बढ़ती महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर जापान के प्रधानमंत्री के इस दौरान क्षेत्र में ‘मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत’ को लेकर अपनी योजना पर भी बात कर सकते हैं।

Alka Yagnik birthday Special- इस बेहतरीन सिंगर को रेलवे स्टेशन पर हुआ दोस्ती के बाद प्यार

मोदी और किशिदा के बीच व्यापक वार्ता में चीन की बढ़ती सैन्य मुखरता की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। जापान के प्रधानमंत्री की यात्रा लगभग 27 घंटे की होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि वह दोपहर में एक प्रमुख थिंक-टैंक में व्याख्यान के दौरान ‘शांति के लिए मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत की योजना’ पर विचार रखेंगे। योजना में हिंद-प्रशांत को लेकर भारत के महत्व को रेखांकित किए जाने की संभावना है।

International Relation

Rashifal 20 March 2023–आज इन 4 राशियों पर रहेगी महादेव की असीम कृपा

पिछले साल जून में सिंगापुर में प्रतिष्ठित शांगरी-ला वार्ता के दौरान किशिदा ने कहा था कि वह आगामी दिनों में हिंद-प्रशांत के लिए योजना तैयार करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं आगामी दिनों में ‘शांति के उद्देश्य से एक मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत के लिए योजना’ तैयार करूंगा, जो गश्ती जहाजों उपलब्ध कराने और समुद्री कानून को बढ़ाने, प्रवर्तन क्षमता, साइबर सुरक्षा, डिजिटल और हरित पहल तथा आर्थिक सुरक्षा पर जोर देने के साथ मुक्त व खुले हिंद-प्रशांत की दृष्टि को बढ़ावा देने के लिए जापान के प्रयासों को मजबूत करेगा। योजना के जरिए हिंद-प्रशांत के प्रति जापान की नीति और दृष्टिकोण के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षों में लगभग सभी प्रमुख शक्तियां हिंद-प्रशांत पर अपनी रणनीतियों के साथ सामने आई हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post