Union Budget 2023: दवा क्षेत्र के लिए अनुसंधान एवं विकास नीति बनाए भारत : अमेरिका

04 21
Union Budget 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:36 PM
bookmark

Union Budget 2023: वाशिंगटन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट 2023-24 पेश किए जाने से पहले अमेरिकी फार्मा उद्योग ने कहा है कि भारत को अपने दवा क्षेत्र के लिए एक अनुसंधान एवं विकास नीति लानी चाहिए।

Union Budget 2023

सीतारमण एक फरवरी को संसद में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश करने वाली हैं।

अमेरिका-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स (यूएसएआईसी) के अध्यक्ष करुण ऋषि ने बताया कि समय आ गया है कि भारत सरकार दवा क्षेत्र के लिए शोध एवं विकास नीति लेकर आए।

बोस्टन स्थित यूएसएआईसी पिछले 16 वर्षों से भारत-अमेरिका स्वास्थ्य देखभाल शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें भारत और अमेरिका के फार्मा क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेते हैं।

ऋषि ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बायोफार्मा क्षेत्र में बजट का उद्देश्य अनुसंधान एवं विकास पर आधारित मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाना होना चाहिए। सही नीति भारत को दुनिया का अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनने के लिए ईंधन प्रदान कर सकती है।

उन्होंने जोर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर करने के लिए बजट में अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।

ऋषि ने कहा कि बजट में भारत में एपीआई (दवा के औषधीय गुणों के लिए जिम्मेदार तत्व) के विनिर्माण को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

भारत पर वैश्विक मंदी का ज्यादा असर न होने का दावा करते हुए ऋषि ने कहा कि सीतारमण और उनकी टीम को विकास रणनीतियों, स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय बढ़ाने, क्षमता निर्माण, कौशल विकास और रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए।

Bahubali Vijay Mishra: ऐसे टूटा माफिया का तिलस्म, मांग रहा है जान की भीख

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

NEPAL SAMACHAR: नेपाली सरकार व राजनीति में भूचाल

B7ccd13159145b1596f26d33a43cf0f21668714197292426 original
NEPAL SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:02 AM
bookmark
NEPAL SAMACHAR: काठमांडू। संसदीय चुनाव लड़ने के लिए एक वैध नागरिकता प्रमाणपत्र पेश नहीं करने के दोषी पाये जाने के बाद नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लामिछाने ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को सौंपा।

NEPAL SAMACHAR

शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए लामिछाने ने अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि अब वह उप प्रधानमंत्री नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी का प्रमुख भी अब नहीं हूं। उन्होंने शीर्ष न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, मैं इस देश का नागरिक भी नहीं हूं। लामिछाने को गत वर्ष 25 दिसंबर को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने लामिछाने की संसद सदस्यता रद्द करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जो नागरिकता प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था वह अवैध है। न्यायालय के फैसले में कहा गया है, चूंकि रवि लामिछाने ने अमेरिकी नागरिकता छोड़ने के बाद अपनी नेपाली नागरिकता फिर से हासिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की, इसलिए वह प्रतिनिधि सभा का सदस्य बनने के पात्र नहीं हो सकते। लामिछाने अमेरिका में कई वर्ष बिताने के बाद 2014 में अमेरिकी नागरिक के तौर पर नेपाल लौटे थे और एक साल बाद नेपाली पासपोर्ट हासिल किया था। नेपाली कानून के अनुसार, अपनी नागरिकता छोड़ने या विदेशी नागरिकता हासिल करने वाला देश के किसी भी नागरिक की स्वत: ही नेपाली नागरिकता समाप्त हो जाएगी।

JHARKHAND NEWS: बूढ़ा पहाड़ का दौरा करने वाले पहले सीएम बने सोरेन

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Washington: पाक में USaid से मदद पाने वाले NGO के प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से संबंध : अमेरिकी सांसद

07 18
Washington News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:04 AM
bookmark

Washington News: अमेरिका के एक बड़े सांसद ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में स्थित एक अमेरिकी गैर-सरकारी संगठन (NGO) के प्रतिबंधित आतंकवादी गुटों से संबंध हैं। उन्होंने दावा किया कि इस एनजीओ को अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (UAaid) से वित्तीय सहायता हासिल है।

Washington News

यूएसएड की प्रशासक समांथा पावर को 24 जनवरी को लिखे पत्र में सांसद माइकल मैककॉल ने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच किए जाने तक संबंधित एनजीओ को दी जाने वाली मदद निलंबित करने की मांग की।

मैककॉल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों की गहन जांच होने तक एनजीओ को दी जाने वाली मदद तत्काल प्रभाव से रोक दी जानी चाहिए।

पत्र में मैककॉल ने गहरी चिंता जताई कि यूएसएड को उनके कार्यालय से आठ महीने से अधिक समय पहले इन आरोपों के बारे में विश्वनीय जानकारी मिली थी कि उससे अनुदान प्राप्त करने वाले एक एनजीओ के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबंध हैं।

मैककॉल ने कहा कि अक्टूबर 2021 में यूएसएड ने महासागर भाड़ा प्रतिपूर्ति कार्यक्रम के तहत ‘हेल्पिंग हैंड फॉर रिलीफ एंड डेवलपमेंट’ (एचएचआरडी) को 1.10 लाख डॉलर की मदद मुहैया कराई थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह मदद लंबे समय से लगाए जा रहे इन गंभीर आरोपों के बावजूद उपलब्ध कराई गई कि एचएचआरडी के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, आतंकवाद के वित्त पोषकों और कट्टरपंथी गुटों से रिश्ते हैं।

मैककॉल ने कहा कि नवंबर 2019 में अमेरिका के तीन सांसदों ने विदेश विभाग को लिखे एक खुले पत्र में एचएचआरडी के आतंकवादियों से संबंध की जांच करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि आरोपों की तत्काल गहन जांच की जानी चाहिए और तब तक एचएचआरडी को मदद जारी करने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

Pathan Movie Collection ‘पठान’ ने 24 घंटे में कमाए 106 करोड़ रुपये

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच