India and Taliban भारत के सहारे आगे बढ़ना चाहता है तालिबान

Taliban
India and Taliban
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:19 PM
bookmark

India and Taliban तालिबान को अफगानिस्तान की सत्ता संभाले हुए एक साल पूरा हो चुका है। हालांकि विश्व के किसी भी राष्ट्र ने तालिबान की अमीरात सरकार को मान्यता प्रदान नहीं की है। जिस पाकिस्तान पर तालिबान को भरोसा था, वह पाकिस्तान भी तालिबान से किनारा किए हुए है। जिससे दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो चुके हैं। अफगानिस्तान में खुद को साबित करने के लिए तालिबान हर संभव प्रयास भी कर रहा है और इसके लिए वह भारत के सहारे आगे बढ़ना चाहता है। तालिबान भारत के साथ मित्रता करना चाहता है।

India and Taliban

आपको बता दें कि अफगानिस्तान की सत्ता संभाले हुए तालिबान को एक वर्ष पूरा हो चुका है। यह बात अलग है कि तालिबान की इस सरकार को विश्व के किसी भी देश ने मान्यता प्रदान नहीं की हे। हाल ही में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने भारत और तालिबान के बीच बेहतर संबंधों की बात कही है और ये भी स्पष्ट किया कि तालिबान पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है।

अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक टीवी चौनल को दिए इंटरव्यू में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच आर्थिक और राजनयिक संबंध काफी पुराने हैं। भारत ने अफगानिस्तान में बड़ी भूमिका निभाई है। हम चाहते हैं कि भारत फिर से अफगानिस्तान में निवेश करे और यहां अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स भी पूरा करे। हमारी कोशिश आर्थिक क्षेत्र में भारत के साथ संबंधों के विस्तार की है। हम यहां भारतीय सहयोगियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

मुजाहिद ने कहा कि भारत ने भी अभी तक अच्चा रिस्पॉन्स दिया है। भारत सरकार ने यहां अपना राजनयिक कार्यालय फिर से खोला है। हम भारत को सभी तरह की सुविधा देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के साथ हमारे रिश्ते पुराने हैं और यह कभी नहीं टूटेंगे। इस तरह का ख्वाब देखने वाले रिश्ते टूटने की उम्मीद छोड़ दें।

मुजाहिद ने कहा, हम इस क्षेत्र के दूसरे देशों और दुनिया के अन्य देशों के साथ भी आर्थिक संबंध बनाना चाहते हैं। कहा कि इस्लामिक अमीरात की नीति काफी लचीली है। हम चाहते हैं कि हमारे संबंध क्षेत्रीय देशों और दुनिया के साथ बिजनेस के साथ-साथ राजनीतिक भी बनें। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अफगान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं होगा।

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि जब से हमने सत्ता में वापसी की है, हम लगातार हालात बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। हमने यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी कुछ किया है। पिछली सरकार में कब्जे में ली गई अवैध जमीनों को छुड़ाया है. देश की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रोजेक्ट्स हमने शुरू किए हैं।

अगली खबर पढ़ें

International News : मारा गया हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख मौलवी शेख रहीमुल्ला

WhatsApp Image 2022 08 12 at 11.05.48 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:12 PM
bookmark
Kabul : काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मदरसे में हुए बम हमले में तालिबान के एक प्रमुख धार्मिक नेता शेख रहीमुल्ला हक्कानी की मौत हो गई है। तालिबान अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया, बहुत दुख की बात है कि सम्मानित मौलवी शेख रहीमुल्लाह हक्कानी दुश्मनों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हो गए। आईएसआईएल (आईएसआईएस) सशस्त्र समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर का एक पैर नहीं था और वह अपने कृत्रिम पैर में विस्फोटकों को प्लास्टिक के भीतर छिपाकर लाया था। आंतरिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ तालिबान अधिकारी ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह व्यक्ति कौन था और उसे शेख रहीमुल्लाह हक्कानी के निजी कार्यालय में प्रवेश करने के लिए इस महत्वपूर्ण स्थान पर कौन लाया था। यह अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
अगली खबर पढ़ें

Langya Virus- कोरोना और मंकीपॉक्स के बीच एक नए वायरस ने दी दस्तक, लिवर और किडनी पर कर रहा अटैक

Picsart 22 08 10 15 23 39 698
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Aug 2022 08:59 PM
bookmark
Langya Virus- चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई। अब इस देश में एक नए वायरस ने जन्म लिया है। जिसका नाम हेनीपा वायरस या लांग्या वायरस (Langya Virus) है। चीन में डॉक्टरों ने इसने वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। इस वायरस ने चीन में अब तक दर्जनों लोगों को संक्रमित किया है। चीन में फैला हुआ ये नया वायरस जानवरों से फैल रहा है। इस नए वायरस से चीन के सेडोंग और हेनान में 35 लोग संक्रमित हो चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ये बहुत ही गंभीर संक्रमण है। यह वायरस लिवर और किडनी पर अटैक कर रहा है। हालांकि अभी इसकी वजह से किसी मौत का मामला सामने नहीं आया है।

क्या है लांग्या वायरस के संक्रमण का लक्षण -

लांग्या वायरस (Langya Virus) से संक्रमित व्यक्तियों में फ्लू के तरह लक्षण दिखाई देते हैं। संक्रमित व्यक्तियों में थकान, खांसी और मितली के लक्षण दिखाई दिए हैं। गले के स्वैब से लिए गए सैंपल की जांच से इस वायरस का पता चला है। इस वायरस के स्टडी करने वाले स्कॉलर्स का कहना है कि यह वायरस जानवरों से फैला हुआ है।।
Raju Srivastava- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, एम्स में कराया गया भर्ती
पहली बार इस वायरस का पता साल 2019 में एक स्टडी के दौरान चला था।