Site icon चेतना मंच

US News : एप्पल स्टोर में लगी सेंध, सब हुए हैरान

iPhone Stolen

Apple Store iPhone Stolen – अमेरिका के सीएटल में एक एप्पल स्टोर से चोरों ने लगभग 4.10 करोड़ रुपए के 436 iPhone चुराए। एकदम फिल्मी स्टाइल में हुई इस चोरी में चोरों ने एप्पल स्टोर में चोरी करने के लिए उसके ठीक बगल में बनी कॉफी शॉप का इस्तेमाल किया। इसके लिए चोरों ने एप्पल स्टोर तक पहुंचने के लिए कॉफी शॉप की बाथरूम की दीवार में छेद कर दिया और वहां से एप्पल स्टोर के पिछले कमरे में पहुंचकर वहां से लगभग 4.10 करोड़ रुपए के कुल 436 आइफोन चुरा लिए।

कॉफी शॉप के रिटेल मैनेजर एरिक मार्क्स के अनुसार उन्हें जब पहली बार इस बात की जानकारी दी गई कि उनके दुकान का इस्तेमाल कर एप्पल स्टोर से करोड़ों की चोरी (Apple Store iPhone Stolen) की गई है तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। हालांकि बाद में पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की। मीडिया से बात करते हुए एरिक मार्क्स ने कहा कि -“मुझे तो मालूम भी नहीं था कि हमारी शॉप एप्पल स्टोर के आसपास थी। यह सोचने वाली बात है कि कैसे चोरों ने मॉल के लेआउट तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल किया।”

Apple Store iPhone Stolen –

वहीं दूसरी तरफ कॉफी शॉप के सीईओ माइक एटकिंसन ने ट्विटर पर एक पोस्ट में तस्वीर शेयर करते हुए इस घटना का जिक्र किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद उन्हें ताले बदलने पड़े और करीब $800 खर्च कर बाथरूम की मरम्मत भी करानी पड़ी।

एप्पल की तरफ से अभी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Wing Commander Deepika : वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अफसर बनीं

Exit mobile version