Iraq University Fire: इराक के उत्तरी इलाके अरबील के सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग लगने से करीब 14 लोग जिंदा जलकर मारे गए और 18 गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
इराक में आग लगने की घटनाएं होना आम बात है। हालांकि ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन इराक में यह इसलिए आम है, क्योंकि यहां ऐसे हादसों की वजह से अब तक न जाने कितने मासूमों की जान जा चुकी है। असल में इराक में नियम-कानूनों को ताक पर रखकर निर्माण होते हैं, जिसका खामियाजा निर्दोष जनता को भुगतना पड़ता है। इसके अलावा परिवहन क्षेत्रों में भी काफी लापरवाही बरती जाती है। इराक में सरकारी व्यवस्था का बुनियादी ढांचा लगातार ढहता जा रहा है।
अतीत में हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं:
. साल 2021 में ऐसे ही सुरक्षा उपायों की कमी देखने को मिली, जब नासिरिया शहर के एक अस्पताल में आग लग गई। इस आगजनी में लगभग 100 लोग मारे गए थे।
. अभी हाल ही में, 26 सितंबर 2023 में, एक शादी समारोह में ऐसा ही हादसा हुआ था। इराकी शहर काराकोस में एक शादी समारोह हॉल में आग लग गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 150 से ज्यादा घायल हो गए थे। इस घटना की जांच में पता भी चल गया था कि उस इमारत में कोई इमरजेंसी एग्जिट नहीं थे।
Iraq University Fire: जिंदा जले 14 छात्र
जानकारी के अनुसार, कुर्दिस्तान क्षेत्र में एरबिल प्रांत के सोरन शहर में शुक्रवार रात आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य झुलस गए। स्थानीय स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख ने इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों में ज्यादातर छात्र बताए जा रहे हैं। देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया। ये यूनिवर्सिटी इराक के उत्तरी इलाके अरबील के छोटे से शहर सोरन में स्थित है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग:
सोरन स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है कि आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी, जहां विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक रहते थे। इसके बाद आग पूरी पांच मंजिला इमारत में फैल गई। बयान में बताया गया है कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि, अरबील के पूर्व में एक छोटे से शहर सोरन में एक इमारत में आग लग गई। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा कैसे और क्यों हुआ? इसकी फिलहाल जांच की जा रही है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या:
सोरन विश्वविद्यालय के टीचर और छात्र सभी इस घटना से आहत हैं। Iraq University Fire को लेकर सरकारी मीडिया ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। वहीं आशंका जताई है कि इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। मृतकों में छात्र और शिक्षक शामिल हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मृतकों में कितने छात्र और टीचर हैं। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ लोग गंभीर रूप से जले व झुलस गए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा टीमों और अग्निशामकों ने आग बुझा दी है।
इराक के प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुख
इराक के प्रधानमंत्री मसरूर बरजानी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। हमने इस घटना की व्यापक जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। स्थानीय समाचार एजेंसी रूडाव ने बताया कि शुक्रवार की रात तक आग बुझा दी गई।