Site icon चेतना मंच

इजराइल ने किया गाजा में संसद पर कब्जा, हमास से सरेंडर करने को कहा

Israel hamas war

Israel hamas war

Israel hamas war इजराइल ने हमास के तमाम ठिकानों को नष्‍ट करते हुए गाजा पर कब्‍जा कर लेने का दावा किया है। गाजा की संसद पर उसके सैनिकों ने कब्‍जा कर लिया है। और इजराइल ने गाजा की संसद पर इजराइल का झंडा भी फहरा दिया है। गाजा की नाकेबंदी के बाद गाजा में घुसी इजराइली सेना ने बुधवार तड़के गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा हॉस्पिटल को भी अपने कब्‍जे में ले लिया है। अस्पताल पर कब्‍जे के दौरान उसके अंदर कुछ जगहों पर इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच जंग भी हुआ और अभी भी हमास के लोगों के वहां होने का संदेह इजराइली सैनिकों को है। इजराइल ने हमास संगठन से सरेंडर करने को भी कहा है। इजराइल की खुफि‍या जानकारी के मुताबिक इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। UN के मुताबिक, अस्पताल के अंदर मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं। इजराइल ने वहां डाक्‍टरों को अस्‍पताल से बाहर जाने को कहा लेकिन डाक्‍टरों ने बाहर जाने से मना कर दिया।

हमास का हेडक्‍वार्टर होने के चक्‍कर में अल शिफ अस्‍पताल पर कब्‍जा किया

इजराइल की खुफि‍या जानकारी के मुताबिक इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। इसीलिए इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने अल-शिफा अस्पताल में कुछ चुनिंदा ठिकानों पर हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और उसे कब्‍जे में ले लिया। हालांकि अस्पताल के अंदर कितने सैनिक घुसे हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई। अभी भी दोनों के बीच छिटपुट जंग हो ही रहा है।

उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कंट्रोल होने का दावा

इजराइली सैनिकों के गाजा में अल शिफा अस्‍पताल को कब्‍जे में लेने के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि सेना का उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कंट्रोल हो चुका है। हालांकि, हमास के लड़ाके जमीन के अंदर बनी सुरंग में अभी भी छुपे हैं। हमने उन सुरंगों की पहचान भी कर ली है। इजराइल ने गाजा सिटी सेंटर और संसद पर भी कब्जा कर लिया। और संसद पर तो इजराइली झंडा भी फहरा दिया गया है।

हमास का पक्ष लेने पर ट्रूडो पर भड़के नेतन्याहू

इस युद्ध में हमास का पक्ष लेने पर कनाडा के PM ट्रूडो पर नेतन्‍याहू भड़क गए हैं। PM ट्रूडो ने कहा कि गाजा में महिलाओं और बच्चों की हत्या हो रही है। पूरी दुनिया ये देख रही है। हम डॉक्टरों, मरने वाले के परिजनों और जो फिलिस्तीनी बच पाए हैं, उनकी बातें सुन रहे हैं। मैं इजराइल की सरकार से इसे रोकने की अपील करता हूं। इसी बात को लेकर ट्रूडो से PM नेतन्याहू नाराज हैं। नेतन्‍याहू ने कहा- हमास ने आम लोगों का सिर काटकर, उन्हें जलाकर नरसंहार किया है। हमने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया है। इजराइल की पूरी कोशिश है कि जंग से आम नागरिकों को दूर रखा जाए। हम फिलिस्तीनियों को सुरक्षित निकलने के लिए कॉरिडोर बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमास लोगों को बंदूक की नोक पर रोकने की कोशिश कर रहा है। वॉर क्राइम के लिए हमास को जवाबदेह ठहराना चाहिए। फिलिस्तीनियों को इस जंग में इजराइल का साथ देना चाहिए।

Israel hamas war News in hindi 

अमेरिका से अरब देशों की बढ़ रही दूरी

इजराइली प्रधानमंत्री जंग के बाद भी गाजा पर अपना कब्जा चाहते हैं। ऐसा बाकी दुनियां का मानना है, इसकी वजह से अरब देश अमेरिका से दूर होते जा रहे हैं। इजराइल और हमास के बीच 40 दिनों से जंग जारी है। जिसमें अब तक 11,300 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इजराइल में करीब 1200 लोगों ने जान गंवाई है। यह बात भी सही है कि अंदरखाने अमेरिका युद्ध के बाद चाहता है कि फिलिस्तीन अथॉरिटी (PA) जंग के बाद गाजा का एडमिनिस्ट्रेशन संभाले, लेकिन नेतन्याहू ने सिर्फ यहां पूरी तरह कब्जा चाहते हैं, बल्कि एडमिनिस्ट्रेशन भी अपने हाथ में चाहते हैं। अरब देशों को लगता है कि नेतन्याहू अब अमेरिका की बात भी मानने को तैयार नहीं हैं।

बंधकों के परिजन इजराइली संसद पहुंचे

इस युद्ध के शुरुआत में हमास ने इजराइल में नरसंहार करते हुए उसके 240 लोगों को हमास ने बंधक बनाा लिया था। जो हमास की कैद में आज भी बंधक हैं। और इन सभी को गाजा में किसी जगह रखा गया है। इनके परिजन इजराइली संसद नीसेट पहुंचे हैं। और यहां उन्होंने संसद की अलग-अलग कमेटियों से मुलाकात की। इन सभी की एक ही मांग थी कि उनके फैमिली मेंबर्स को जल्द से जल्द हमास की कैद से निकाला जाए। इन सभी परिजनों की ये जिज्ञासा थी कि आखिर इजराइली सरकार बंधकों की रिहाई के लिए क्या कदम उठा रही है।

अस्पताल पर हमले को लेकर बाइडेन चिंतित

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ताजा घटनाक्रम में अस्पताल पर हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अस्पतालों को क्षतिग्रस्‍त नहीं किया जाएगा। उनकी सुरक्षा जरूरी है। हम इस बात को लेकर इजराइलियों के संपर्क में हैं। दूसरी ओर नेतन्याहू ने कहा, अगर हम इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो ये वापस आ जाएंगे।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद

मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है। गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।

 

 

Exit mobile version