Israel Iran War : मध्य पूर्व में तनातनी के बीच इज़रायल ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को और तेज कर दिया है। ताज़ा घटनाक्रम में इज़रायली सुरक्षा बलों ने ईरान के इस्फहान स्थित संवेदनशील परमाणु ठिकाने को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है, जिससे ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को गंभीर क्षति पहुँची है। इसके साथ ही, इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की कुद्स फोर्स में फिलिस्तीनी मामलों के प्रभारी वरिष्ठ कमांडर सईद इजादी को एक अलग हमले में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इजादी की मौत ईरानी शहर क़ुम स्थित एक अपार्टमेंट पर किए गए एयरस्ट्राइक में हुई।
हमास से रिश्तों के कारण बना निशाना
इज़रायली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि सईद इजादी की भूमिका 7 अक्टूबर 2023 को इज़रायल में हुए हमास के हमले में अहम रही थी। उन्होंने दावा किया कि इजादी ने हमास को न केवल हथियार, बल्कि आर्थिक सहायता भी प्रदान की थी। काट्ज़ ने इस ऑपरेशन को इज़रायली खुफिया एजेंसियों और वायुसेना की संयुक्त उपलब्धि करार दिया।
ईरानी नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई
इज़रायली मंत्री ने यह भी दावा किया कि इस वर्ष की शुरुआत में सार्वजनिक किए गए एक गुप्त खुफिया दस्तावेज़ में यह खुलासा हुआ था कि हमास के तत्कालीन प्रमुख यह्या सिनवार और सैन्य कमांडर मोहम्मद देइफ ने ईरानी कुद्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल क़ानी को एक पत्र भेजकर इज़रायल पर व्यापक हमले के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। इस पत्र में 50 करोड़ डॉलर की सहायता की मांग की गई थी।
इज़रायल का यह स्पष्ट संदेश है कि वह अपने नागरिकों के खिलाफ हिंसा और आतंक के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगा। इज़रायली वायुसेना और खुफिया तंत्र की यह कार्रवाई केवल जवाबी हमला नहीं, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन को फिर से परिभाषित करने की कोशिश है। काट्ज़ ने कहा, “इज़रायल की लंबी बांह अब उसके सभी दुश्मनों को छूने में सक्षम है। Israel Iran War