Site icon चेतना मंच

कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग, लाखों की जिन्दगी तहस-नहस

Los Angeles Fire

Los Angeles Fire

Los Angeles Fire : लॉस एंजेलिस में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है जिससे अब तक लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं। यह आग कैलिफोर्निया के जंगलों में फैल चुकी है और 5000 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। आग से होने वाले नुकसान का अनुमान 50 अरब डॉलर के आसपास है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है।

6 और जंगलों में फैल चुकी है आग

आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल से शुरुआत की थी और अब यह छह और जंगलों में फैल चुकी है। आग के कारण हॉलीवुड में भी हंगामा मचा हुआ है और कई प्रसिद्ध हस्तियों के घरों को खतरा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयासों में जुटी है लेकिन तेज हवाओं और पानी की कमी के कारण आग बुझने के बजाय फैलती जा रही है।

2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

रेस्क्यू टीमों द्वारा दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है और इमरजेंसी शेल्टर तैयार किए गए हैं। शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इस स्थिति को एटम बम गिराए जाने जैसा बताया है, जबकि लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बास ने कहा कि, फिलहाल उनकी प्राथमिकता जिंदगियों को बचाना है और बाद में नुकसान का आकलन किया जाएगा।

लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जले, पांच की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version