California News : संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के योलो काउंटी स्थित एस्पार्टो इलाके में मंगलवार शाम एक पटाखा गोदाम में हुए भयंकर विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई। गोदाम में रखे आतिशबाजी के भारी मात्रा में उपकरणों ने आग को और विकराल बना दिया, जिससे करीब 80 एकड़ में तबाही फैल गई। घटना के समय गोदाम में मौजूद सात लोग अभी तक लापता हैं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोदाम सैक्रामेंटो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित था। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की टीमें शाम लगभग 5:50 बजे मौके पर पहुंचीं। उस वक्त तक विस्फोटों का सिलसिला जारी था और आग की ऊंची लपटों ने आसपास की कई इमारतों को चपेट में ले लिया था। एस्पार्टो फायर प्रोटेक्शन डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख कर्टिस लॉरेंस ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर द्वारा ली गई फुटेज में आग लगने से पहले गोदाम की छत से सफेद धुआं निकलता दिखाई दिया।
घटना के बाद योलो काउंटी के बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई है जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। बुधवार को स्थिति कुछ काबू में आने पर प्रशासन ने जोखिम कम मानते हुए निकासी आदेश जारी किए हैं। फायर मार्शल कार्यालय की टीम घटनास्थल पर रहकर खतरों का आकलन कर रही है और प्रभावित निवासियों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई है। फायर चीफ लॉरेंस के मुताबिक, गोदाम का मालिक पायरोटेक्निक लाइसेंसधारक है। डेवास्टेटिंग पायरोटेक्निक्स नामक कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस हादसे पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वे जांच में प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
ड्रोन से की जा रही निगरानी
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, योलो काउंटी के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। विस्फोट के बाद बचावकर्मियों ने सुरक्षा कारणों से इमारत में दोबारा प्रवेश नहीं किया है। ड्रोन के जरिए प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। California News
आसमान की ऊंचाइयों में पायलट और केबिन क्रू बनाते हैं संबंध, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।