Israel Iran War : ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष ने सातवें दिन और विकराल रूप ले लिया है। ईरान ने गुरुवार को इजरायल के चार प्रमुख शहरों—तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गण और होलोन—पर मिसाइलों की बौछार कर दी। इन हमलों में जहां तेल अवीव की बहुमंजिला इमारतों को गंभीर क्षति पहुंची है, वहीं बीर्शेबा के एक प्रमुख अस्पताल ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ पर सीधी मार ने चिंता बढ़ा दी है।
तेल अवीव और बीर्शेबा सबसे ज्यादा निशाने पर
ईरानी हमलों ने तेल अवीव को दहशत के माहौल में झोंक दिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल सात मिसाइलें गिरीं, जिनमें से कई ने ऊंची रिहायशी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचाया। वहीं, बीर्शेबा में स्थित प्रमुख ‘सोरोका मेडिकल सेंटर’ पर भी एक मिसाइल सीधी आकर गिरी, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। हमले के बाद अस्पताल की आपात सेवाएं सीमित कर दी गई हैं और अब केवल गम्भीर रूप से घायल या जीवन संकट से जूझ रहे मरीजों को ही प्राथमिकता दी जा रही है।
इजरायली प्रधानमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया
हमलों के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा— “ईरान के तानाशाही हुकूमत ने हमारे अस्पताल और आम नागरिकों पर हमला किया है। अब उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।” नेतन्याहू का बयान इजरायली जनता में आक्रोश और सुरक्षा चिंताओं को दर्शाता है। ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों में इजरायल के स्टॉक एक्सचेंज को भी निशाना बनाए जाने की खबरें हैं। इससे देश की आर्थिक राजधानी तेल अवीव में वित्तीय हलचल और दहशत का माहौल बन गया है।
इजरायल का जवाबी हमला
ईरान के हमलों के बाद इजरायल ने भी जोरदार प्रतिक्रिया दी। जानकारी के अनुसार, इजरायली वायुसेना ने ईरान के अराक स्थित भारी जल रिएक्टर को निशाना बनाया है, जो तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह रिएक्टर प्लूटोनियम निर्माण में सक्षम है, जो संभावित रूप से परमाणु हथियारों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
क्या कहती है मानवाधिकार समूह की रिपोर्ट ?
वाशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार, अब तक ईरान में 263 आम नागरिकों सहित कम से कम 639 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायल में हमलों के चलते कम से कम 24 नागरिकों की मौत और सैकड़ों के घायल होने की पुष्टि हुई है। मध्य इजरायल में अपार्टमेंट इमारतों पर गिरे मिसाइलों ने भारी तबाही मचाई है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका की किसी भी संभावित सैन्य दखल को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया, तो उसे ऐसी क्षति उठानी होगी जिसकी भरपाई संभव नहीं होगी। Israel Iran War