Israel Iran Conflict :  पश्चिम एशिया में हालात हर बीतते दिन के साथ और विस्फोटक होते जा रहे हैं। ईरान और इज़रायल के बीच छिड़ी भीषण लड़ाई ने अब पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है। दोनों देशों के आसमान में मिसाइलें तैर रही हैं, ज़मीन पर सायरनों की गूंज और लोगों की चीख-पुकार से माहौल भयावह बन चुका है। इस पूरे संघर्ष की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर मिसाइलों की बारिश कर रही हैं।

हाइफा पर ईरानी हमले, तेल अवीव भी निशाने पर

ईरान ने इज़रायल के प्रमुख शहर हाइफा पर बैलिस्टिक मिसाइल दागकर जंग की रफ्तार तेज़ कर दी है। वहीं इज़रायल ने जवाबी कार्रवाई में ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई अहम सैन्य ठिकानों और मंत्रालयों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक, तेहरान की कई ऊंची इमारतें हमलों में क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। ईरान की ओर से दावा किया गया है कि उसने बीते 24 घंटों में इज़रायल पर 100 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। यरुशलम और तेल अवीव के अलावा दो अन्य शहरों को भी इस हमले में निशाना बनाया गया। वहीं, इज़रायल ने ईरान के तीन शीर्ष सैन्य जनरलों को मार गिराने का दावा किया है।

 ईरानी विदेश मंत्रालय की इमारत तबाह

इज़रायल के हमले में तेहरान के विभिन्न हिस्सों में स्थित सैन्य अड्डों और सरकारी मंत्रालयों को नुकसान पहुंचा है। ईरानी विदेश मंत्रालय की इमारत को भी इज़रायली हमलों में बुरी तरह तबाह कर दिया गया है। विदेश राज्य मंत्री ने हमले की तस्वीरें साझा करते हुए इसे ईरान की संप्रभुता पर खुला हमला बताया है। इसके अलावा ईरान की संवेदनशील फोर्डो परमाणु साइट के निकट जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं। यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिका ने पहले ही ईरान को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि अमेरिकी हितों पर हमला हुआ तो इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।

नेतन्याहू की चेतावनी: तेहरान जल रहा है

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ किया है कि इज़रायल की कार्रवाइयों का मकसद ईरानी आम जनता नहीं, बल्कि आतंकी ढांचे और सैन्य प्रतिष्ठानों को खत्म करना है। उनका कहना है, तेहरान की गगनचुंबी इमारतें जल रही हैं, और हमारे पायलट वहां मोर्चा संभाले हुए हैं। इस बीच, ईरान ने इज़रायली नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे जल्द से जल्द कब्जे वाली जमीनों को छोड़ दें, वरना अंजाम गंभीर होंगे।    Israel Iran Conflict

बड़ी खबर – जनगणना को लेकर बड़ी घोषणा, दो चरणों में होगी गणना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।