Site icon चेतना मंच

Nepal Accident : नेपाल में बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत, 28 घायल

Nepal Accident

Six killed, 28 injured in bus accident in Nepal

काठमांडू। नेपाल के सिंधुली जिले में रविवार को एक बस के पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हो गए।

Minor Rape : संभल में दो लड़कों ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ कर दिया ये घिनौना काम

Nepal Accident

समाचार पत्र ‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार ओखलढुंगा से काठमांडू जा रही बस मिड-हिल राजमार्ग के निकट फिक्कल ग्रामीण नगर पालिका-4 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 34 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन पुरुषों और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी दाहाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद बस पहाड़ी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को खुरकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Right To Education Act: मुफ़्त शिक्षा RTE पाने के इच्छुक बच्चों के एक हज़ार से भी अधिक आवेदन निरस्त

Nepal Accident

पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिलवाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों में से पांच को इलाज के लिए हवाई मार्ग से काठमांडू ले जाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बस चालक फरार है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version