Friday, 20 June 2025

Microsoft को पछाड़कर Nvidia बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक कंपनी

Microsoft News :  सेमीकंडक्टर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनवीडिया ने माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी…

Microsoft को पछाड़कर Nvidia बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान टेक कंपनी

Microsoft News :  सेमीकंडक्टर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनवीडिया ने माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनने का शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अपनी तेजी से बढ़ती पकड़ के दम पर Nvidia के शेयरों में मंगलवार को करीब 3.4 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई, जिससे कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 3.45 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गई। वहीं, Microsoft का बाजार मूल्यांकन इससे कुछ ही पीछे, 3.44 ट्रिलियन डॉलर पर रहा।

AI चिप्स की बढ़ती मांग ने दिलाई सफलता

Nvidia की यह उपलब्धि किसी नई शुरुआत से कम नहीं है। इस साल जनवरी में भी कंपनी ने Microsoft को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन कुछ समय बाद Microsoft ने वापसी की। हालांकि, AI तकनीक में Nvidia की बढ़ती पकड़ और इसके चिप्स की भारी मांग ने कंपनी को फिर से टॉप पर पहुंचा दिया है।

पहली तिमाही में राजस्व में जबरदस्त वृद्धि

27 अप्रैल को समाप्त हुई पहली तिमाही में Nvidia का कुल राजस्व 44.1 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 69 प्रतिशत अधिक और पिछली तिमाही की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। इस उछाल के पीछे AI और डेटा सेंटर के लिए कंपनी के अत्याधुनिक चिप्स की मजबूत मांग है। वैश्विक टैरिफ और कड़े व्यापार नियमों के बावजूद, Nvidia की H20 चिप्स की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में केवल H20 प्रोडक्ट्स से कंपनी ने 4.6 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो उसकी मजबूत आर्थिक स्थिति का साक्ष्य है।

सिर्फ चिप्स नहीं, AI इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी

Nvidia अब सिर्फ चिप्स तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करने वाले बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में भी जुटी है। कंपनी अगले चार वर्षों में 50,000 करोड़ डॉलर से अधिक के AI सिस्टम्स विकसित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिनमें AI सुपरकंप्यूटर और विशाल डेटा सेंटर शामिल हैं।

अमेरिका में AI सुपरकंप्यूटर का निर्माण

इस साल अप्रैल में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Nvidia अमेरिका में अपना पहला AI सुपरकंप्यूटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। कंपनी ने एरिजोना में एडवांस ब्लैकवेल चिप्स के उत्पादन के लिए भारी निवेश किया है। साथ ही, टेक्सास में एक विशाल AI सुपरकंप्यूटर फैसिलिटी का निर्माण भी जारी है, जिसका निर्माण क्षेत्र एक मिलियन वर्ग फीट से अधिक है। इस प्रोजेक्ट में Nvidia ने Foxconn के साथ साझेदारी भी की है।      Microsoft News

चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव, नोएडा और NH-9 जाने वाले नोट करें नया रास्ता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post