Pakistan : भारतवर्ष में देवी पूजा का अपना विशेष स्थान है । जहां हमारे देश मे माता के मंदिरो मे पूजा अर्चना की जाती है वही दूसरी तरफ पाकिस्तान मे हिंदू मन्दिर तोड़ें जाने की खबर है । इस दौरान वहां मौजूद हिंदू समुदाय ने नारे लगाए और मंदिर तोड़े जाने का तीव्र विरोध किया।
सिंध का हिंगलाज माता मंदिर यूनेस्को की धरोहर मे है शामिल:
पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में हिंगोल नदी के समीप हिंगलाज क्षेत्र में स्थित हिंगलाज माता मंदिर हिन्दू भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र और प्रधान 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह माता के शक्तिपीठों मे से एक है । इसका उल्लेख हिंगलाज पुराण के साथ-साथ वामन और कई पुराणों में भी किया गया है। इतिहास में उल्लेख मिलता है कि यह मंदिर 2000 वर्ष पूर्व भी यहीं विद्यमान था। यह मंदिर यूनेस्को की धरोहर की लिस्ट में भी शामिल है।
कोर्ट द्वारा मंदिर सुरक्षा के बावजूद मंदिर तोड़ें:
Pakistan मे हिंदू मन्दिर तोड़ने का मामला कुछ नया नही है । जब से पाकिस्तान बना तब से गैर मुस्लिमों के खिलाफ यहां अभियान चलते रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद हिंदू समुदाय ने नारे लगाए और मंदिर तोड़े जाने का तीव्र विरोध किया। वहीं हिंदू और सिख समुदाय के धार्मिक स्थलों पर हमलों की घटनाओं पर पाकिस्तान की सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाते। पाकिस्तानी कोर्ट के सुरक्षा आदेश के बावजूद हिंदू मंदिर तोड़े जाने की कार्रवाई की गई। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इन मंदिरो की हिफाजत का आदेश दिया था। लगातार हिंदू और सिख समुदाय के धार्मिक स्थलों पर हमलों की घटनाओं से हिंदुओं के साथ ही सिख धर्म के लोगों की भावनाएं भी आहत होती हैं। सरकार मूक दर्शक बनी देखती रहती है
जून 2022 मे भी तोड़ें गये थे मंदिर :
पकिस्तान मे पहले भी मंदिरो को तोड़ने की घटना सम्ने आयी थी।जून 2022 में भी मारी माता मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर की जमीन को एक शॉपिंग प्लाजा प्रमोटर को 7 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है। मंदिर को ध्वस्त तब किया गया, जब पूरे इलाके में लाइट नहीं थी। बाहरी दीवार और गेट को छोड़कर अंदर का पूरा ढांचा तोड़ दिया गया
कॉफी हाउस बनाने की योजना चल रही:
Pakistan मे होने वाला हिन्दुओं पर यह अत्यचार कोई नई बात नहीं है ।यहां रहने वाले हिंदुओं को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। जिसमें टार्गेट करके हिंसा, हत्या और उनकी जमीनों को कब्जाना शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक LOC यानी लाइन आफ कंट्रोल के पास हिंदुओं के एक और धार्मिक स्थल, शारदा पीठ मंदिर को तोड़ा गया। कहा जा रहा है की सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा के आदेश के बावजूद यह मंदिर तोड़ा गया । मंदिर के करीब मे एक कॉफी हाउस बनाने की योजना चल रही है ।जिसका उद्घाटन इसी साल होगा है। इसमें Pakistan का पूरा प्रशासन शामिल रहा है। थारपारकर जिले के अधिकारियों ने मीठी शहर में इस मंदिर को तोड़ने के लिए एक अदालती आदेश का हवाला दिया।
हिंदू बहुल मीठी शहर को देखने के लिए पूरे पाकिस्तान से लोग आते हैं।