Pakistan Afghanistan Border Tension : पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। अफगान सीमा के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 30 आतंकियों को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया।सेना की जनसंपर्क इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने शनिवार सुबह जारी बयान में बताया कि यह मुठभेड़ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले की हसन खेल तहसील में हुई। सूचना के अनुसार, टीटीपी से जुड़ा एक बड़ा समूह सीमापार से पाकिस्तानी इलाके में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे सतर्क जवानों ने घेरकर मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
ISPR के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया है। मारे गए सभी आतंकियों की पहचान टीटीपी के सक्रिय सदस्यों के रूप में की जा रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सरकार ने जुलाई 2024 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को “फितना अल-खवारिज” घोषित कर प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल किया था। इसके बावजूद हाल के महीनों में टीटीपी की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। ISPR ने इस कामयाबी के लिए तैनात सुरक्षा बलों की सतर्कता, व्यावसायिकता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, साथ ही स्पष्ट किया है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। Pakistan Afghanistan Border Tension
आरक्षण के दायरे में आए आउटसोर्स कर्मी, योगी सरकार ने बदली भर्ती व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।